नई दिल्ली: माकपा ने आज (रविवार) कहा कि पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने या न करने को लेकर पार्टी की शीर्ष नीति-निर्माण संस्थाएं उचित समय पर फैसला करेंगी । पार्टी ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब कल ही वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कांग्रेस से वामदल से हाथ मिलाने की अपील की थी ताकि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल किया जा सके । माकपा पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा, ‘‘राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में माकपा की ओर से अपनाई जाने वाली रणनीति को लेकर कई तरह की अटकलें हैं। माकपा की 21वीं पार्टी कांग्रेस में तय की गई राजनीतिक धारा के मुताबिक ही चुनावी रणनीतियों पर अमल होगा ।’’ बयान के मुताबिक, ‘‘पोलित ब्यूरो और केंद्रीय कमेटी इन सभी राज्यों में चुनावी रणनीतियों के बाबत उचित समय पर फैसला करेगी ।’’
पश्चिम बंगाल में पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू करते हुए भट्टाचार्य ने कल कांग्रेस और अन्य वामपंथी पार्टियों को संदेश दिया था कि वे तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए वाम मोर्चा से हाथ मिलाएं । पूर्व मुख्यमंत्री भट्टाचार्य ने सिंगूर, जहां से टाटा समूह अपनी नैनो कार परियोजना को हटाकर गुजरात ले गया था, के दौरे के दौरान कहा, ‘‘यदि नैनो कारखाना यहां बन गया होता तो सिंगूर में हालात बदल जाते । लेकिन अब सिर्फ अंधेरा छाया है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हालात को बदल सकते हैं । हम यह कर सकते हैं । हम चाहते हैं कि कांग्रेस इस बाबत अपना रख साफ करे । हम चाहते हैं कि कांग्रेस और अन्य वामपंथी पार्टियां हमारे साथ आएं ताकि तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया जा सके ।’’