कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वायुसेना के एक अधिकारी की कुचल कर जान लेने वाली कार के चालक के खिलाफ कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए तथा पार्टी का चालक या उसके पिता से कोई संबंध नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान में कहा, ‘‘अपराधियों के विरूद्ध कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। हमारा उनसे कुछ लेनादेना नहीं है और कभी उनसे संबंध नहीं रहा है।’’ माकपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई करने में अनिच्छुक है क्योंकि आरोपियों की सत्तारूढ़ दल के साथ करीबी है। इस घटना को ‘‘भयावह’’ करार देते हुए तृणमूल के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि कार मालिक का उनकी पार्टी से कोई नाता नहीं है। यह व्यक्ति कथित रूप से चालक की सीट पर था। उन्होंने कहा, ‘‘उसके पिता एक साधारण राजनीतिक कार्यकर्ता थे जो 2006 में वाम के समर्थन से राज्य विधानसभा में निर्वाचित हुए थे।
न तो कथित चालक और न ही उसके पिता ने तृणमूल कांग्रेस की औपचारिक, समिति या संगठनात्मक बैठक में कभी भाग लिया।’’ डेरेक ने कहा कि उनमें से कोई भी किसी पद के लिए कभी नियुक्त नहीं हुआ या उन्हें पार्टी की ओर से इस बारे में कोई पत्र भी नहीं दिया गया। पुलिस ने अंबिया सोहराब, सांबिया सोहराब तथा उनके पिता एवं पूर्व राजद विधायक मोहम्मद सोहराब के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। तीनों उस कार हादसे के बाद से लापता है जिसमें बुधवार को रेड रोडपर तेज गति वाली कार ने 21 वर्षीय वायुसेना अधिकारी को कुचल दिया और उसकी जान चली गयी। शहर की पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बल के दल तीनों की तलाश में पड़ोसी राज्यों में गये हुए हैं