ताज़ा खबरें
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

नई दिल्ली: करीब दो महीने पहले पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल नियुक्त की गईं किरण बेदी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि राज्यपाल को इतने सारे अधिकार मिले होते हैं। राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'यह पद बहुत अहम है, नीति-निर्माण में उनकी पूरी भूमिका होती है। मुझे यह जानकर हैरत हुई कि इस पद के पास इतने सारे अधिकार होते हैं, लेकिन सिर्फ कुछ ही लोग बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। मैं लोगों की मदद के लिए बेहतरीन काम करूंगी।' पीएचडी परिवार कल्याण फाउंडेशन के 'कल्याणकारी कामों' के 30 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने के लिए बेदी दिल्ली में थीं। उन्होंने कहा, 'मैं एनजीओ क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को जानती हूं, क्योंकि मैं इसका हिस्सा रही हूं। मैंने एनजीओ के लिए एक डायरेक्टरी बनाई। मैं समझ गई थी कि उनके और सरकार के बीच संबंध टूट चुका है, इसलिए मैंने दोनों जोड़ने की दिशा में पहला कदम उठाया।' यह पूछे जाने पर कि वह केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में कहां-कहां गईं, इस पर बेदी ने कहा, 'सिर्फ नालों को देखा।

मैं नालों की सफाई पर काम कर रही हूं, ताकि आने वाले महीनों में बाढ़ से बचा जा सके।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख