पुडुचेरी: पुडुचेरी में शनिवार (6 जून) को कोरोना से मरे एक 43 वर्षीय युवक के शव के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से आला अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। वीडियो में कथित तौर पर दिखाया गया है कि सरकारी कर्मचारी शव को स्ट्रेचर से सीधे कब्र में फेंक रहे हैं। पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने इस वीडियो और शव से दुर्व्यवहार संबंधी खबरों पर कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। निदेशक ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी शव को दफनाने में जुटे थे, लेकिन इस दौरान एक कर्मचारी के हाथ से छूटकर शव सीधे गड्ढे में चला गया।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि शव को विशेष एंबुलेंस से कब्रिस्तान ले जाया गया जहां सुरक्षात्मक पोशक धारी कर्मचारियों ने शव को पूरे सम्मान के साथ दफनाया। मौत के बाद संक्रमण का पता चला:स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवक कुछ दिनों पहले चेन्नई से यहां अपने ससुराल आया था जिसकी शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। शव के पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। व्यक्ति में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।
पुडुचेरी में कोविड-19 संक्रमण के 107 मामले
पुडुचेरी में शनिवार (6 जून) को कोविड-19 संक्रमण के कारण तमिलनाडु के 43 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोविड-19 के तीन नए मामले सामने से केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुछ दिनों पहले चेन्नई से यहां अपने ससुराल आए व्यक्ति की शनिवार (6 जून) को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई और शव के पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि वह मृतक कोरोना वायरस से संक्रमित था।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पास के कदीरकामम में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे पांच मरीजों को छुट्टी दे दी गई। नतीजतन, अस्पताल में 30 मरीज रह गए हैं। संक्रमित पाए गए गए तीन नए रोगियों को जिपमर अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस अस्पताल में इलाजरत मरीजों की संख्या 28 हो गई है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुडुचेरी के दो मरीज तमिलनाडु के चेन्नई और सलेम के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। इन सबको मिलाकर अब केंद्र शासित प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 60 है जबकि 47 लोग ठीक हो चुके हैं। इसमें कहा गया कि शनिवार को परीक्षण किए गए 7,963 नमूनों में से 7,793 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अन्य नमूनों के परिणामों की प्रतीक्षा की जा रही है।