पुडुचेरी: अपने और कांग्रेस सरकार के बीच बढ़ते मतभेद के बीच पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने आज (शनिवार) कहा कि वह दो वर्ष पूरे होने पर अगले साल मई में अपना पद छोड़ देंगी। उन्होंने बताया, मैंने यहां अपने को एक कार्यकाल दिया है। मैं पुडुचेरी में 29 मई, 2018 को जब दो साल पूरे कर लूंगी तब अपना पद छोड़ दूंगी। उन्होंने कहा कि वह पहले ही इसके बारे में अपने वरिष्ठों को बता चुकी हैं। उनके इस बयान से एक ही दिन पहले कल कांग्रेस के एक विधायक ने अधिकारियों पर सरकारी संवाद के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर मुख्यमंत्री वी नारायणसामी द्वारा रोक लगाये जाने संबंधी आदेश को उपराज्यपाल द्वारा खारिज करने के आलोक में उनके कामकाज की शैली को लेकर केंद्रीय गहमंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन भेजकर शिकायत की थी। 29 मई, 2016 को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का पदभार संभालने वालीं पूर्व आईपीएस अधिकारी ने अपराध एवं भ्रष्टाचार को रोकने तथा इस संघशासित क्षेत्र को कचरामुक्त बनाने समेत कई कदम उठाए हैं।
वैसे उनके और सरकार के बीच कई मौके पर मतभेद रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि संबन्ध सदभावपूर्ण हैं।