ताज़ा खबरें

पटना: पटना हाई कोर्ट ने बिहार के कैमूर जिले में एक मंदिर के संरक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की मांग करने वाली जनहित याचिका पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से जवाब मांगा है। ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर 1,600 वर्ष से अधिक पुराना है। न्यायमूर्ति ज्योति शरन और न्यायमूर्ति पार्थसारथी की खंडपीठ ने ‘चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी’ के छात्र गौरव कुमार सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद शुक्रवार को यह आदेश दिया।

याचिका में मां मंडेश्वरी मंदिर और उसमें रखी भगवान की मूर्तियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में मंदिर की संरचना को हुए नुकसान, उसके अंदर स्थापित देवताओं की मूर्तियों और उसकी चारदीवारी की मरम्मत की मांग की गई है। साथ ही उसकी सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ या पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग भी की गई है।

पटना: बिहार में एक शादी में दर्दनाक हादसा हुआ है। लखीसराय जिले में बुधवार रात एक शादी हो रही थी। अचानक तेज रफ्तार से एक ट्रक सड़क किनारे झोपड़ी में बैठे कई लोगों को कुचलते हुए चला गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। पांच गंभीर रूप से घायल हैं। शादी में बाराती और लड़की पक्ष के लोग खाना खाने जा रहे थे। शादी में आए कई लोग सड़क किनारे बनी झोपड़ी में बैठे थे, तभी तेज रफ्तार से आए ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। साथ में ट्रक ने तीन बिजली के खंभों को भी गिरा दिया। इसके बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मुस्कान नाम की एक बच्ची की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई। गंभीर रूप से घायलों को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, कुछ लोगों का इलाज हलसी पीएचसी में भी किया जा रहा है। मरने वालों में तीन बाराती और पांच लड़की पक्ष के लोग थे। हादसे से गुस्साए लोगों ने लखीसराय सिकंदरा रोड को जाम कर दिया है।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में सूखे से निबटने के लिए अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने सभी किसानों को कृषि इनपुट अनुदान और फसल सहायता योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री आवास पर तकरीबन आठ घंटे तक चली बैठक में सीएम ने सभी विभागों से बारी-बारी से जानकारी ली। जिलाधिकारियों के संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने सूखे की स्थिति में वैकल्पिक फसल के लिए भी योजना बना लेने का निर्देश दिया। वैकल्पिक रोजगार के अवसर पैदा करने के जिलाधिकारियों को टास्क दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 जुलाई को विधानमंडल के सेंट्रल हाल में होने वाली बैठक की तैयारी करें। जल संसाधन विभाग को सभी तालाबों का सर्वे कर उसे उड़ाही करा सोलर पंप सेट से पानी का उपयोग करने को कहा। समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत दर्जन भर विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सीएम अगली बैठक 27 जुलाई को करेंगे। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि इसरो के साथ जल्द ही बिहार सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हो जायेगा, जिससे राज्य के बहुआयामी आपदा जोखिम आकलन में सहायता मिलेगी।

पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव को लेकर बिहार में चर्चा और कयासों का दौर जारी है। इस बीच खबर है कि शुक्रवार को पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम से नदारद रहने के बाद शनिवार को तेजस्वी यादव पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे और भाषण भी दिया। अब पार्टी ने तेजस्वी के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। तेजस्वी ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया।

उन्होंने केंद्रीय बजट में बिहार की उपेक्षा ख़ासकर विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने की चर्चा की और कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय जनता दल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ेगी। इसके अलावा चमकी बुखार पर भी उन्होंने मुख्यमंत्री के जवाब को प्रवचन क़रार देते हुए कहा कि, 'मैंने उन्हें सुना और लग रहा था कि वो मजबूर हैं।' हालांकि तेजस्वी ने उन सवालों का जवाब नहीं दिया कि आखिर वे चमकी से प्रभावित लोगों से मिलने मुज़फ्फरपुर आख़िर क्यों नहीं गये या जब बिहार विधान सभा में इस मुद्दे पर चर्चा चल रही थी तब वो पटना में रहने के बावजूद विधानसभा से ग़ायब क्यों थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख