ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

इंफाल: मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विवेक कुमार देवांगन ने गुरूवार को कहा कि आर्थिक नाकेबंदी का राज्य में चुनाव प्रक्रिया पर ‘प्रभाव नहीं’ पड़ेगा। सूबे की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 4 और 8 मार्च को चुनाव होना है। देवांगन ने बताया, ‘आर्थिक नाकेबंदी का राज्य की चुनाव प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। चुनाव के लिए राज्य में केंद्रीय बलों की 250 कंपनियां आएंगी। हमने चुनावकर्मियों को इस तरह प्रशिक्षित किया है कि बिना किसी बाधा के चुनाव हो सके।’ उन्होंने कहा, ‘नाकेबंदी करने वाले समूह ने चुनाव के बहिष्कार का कोई आह्वान नहीं किया है। इसलिए हमें नहीं लगता है कि इस नाकेबंदी का चुनाव प्रक्रिया पर कोई प्रभाव पड़ने वाला है।’ चुनाव आयोग की पूरी टीम ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस प्रमुख, मुख्य सचिव, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन के अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की थी। राज्य में सात नये जिले बनाये जाने के खिलाफ युनाइटेड नगा कौंसिल :यूएनसी: ने एक नवंबर 2016 से अनिश्चितकालीन नाकेबंदी शुरू की थी। राज्य सरकार ने हालांकि दावा किया था कि प्रशासिनक क्षमता को बेहतर करने के लिए यह फैसला किया गया है।

इंफाल: मणिपुर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एमएनडीएफ) ने अगले महीने होने वाले मणिपुर चुनाव के लिए आज अपने 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उम्मीदवारों की सूची घोषित करते हुए एमएनडीएफ उपाध्यक्ष लिएन गंगटे ने कहा कि ‘पार्टी मणिपुर में परिवर्तन लाएगी।’ पार्टी ने टी नंदकिशोर (क्षेत्रीगांव), एन इतोंबा मैतई (केराव), के निंगथेमजाव (आंद्रो), वाई रोमोला देवी (केशामथांग), एम दिनेश (लंगथाबल), एस एचुबा (वांगोई), एल थोइबा (ओइनाम), डब्ल्यू बॉबीजेम्स (कुंबी), एम ए जबर (लिलांग), एस एचौबी (वांगजिंग तेंथा), मोहम्मद अब्दुल समाद (वबागई), लिएन गंगटे (तेंगनाउपाल), लेतजाम सिंगसन (सैकुल), हिंग्बा थॉमस (तदुबी) और मंग्चा गंगटू (हेंगलेप) को उम्मीदवार बनाया है। राज्य में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं, जहां चार और आठ मार्च को दो चरण में चुनाव होना है।

इम्फाल: मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में मणिपुर के मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ थोबल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। इरोम की पार्टी पीपल्स रीसर्जेन्स ऐंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) के समन्वयक इरेन्ड्रो लेइचोनबाम ने बताया कि वह थोबल सीट से चुनाव लड़ेंगी। सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जाने जानी वाली इरोम राजनैतिक रूप से नौसिखिया है जबकि इबोबी सिंह की अगुवाई में कांग्रेस लगातार तीसरी बार अपना कार्यकाल पूरा करने जा रही है। मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन फरवरी को 60 प्रत्याशियों की एक सूची जारी की थी जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह थोबल से मैदान में उतरेंगे। पिछले साल अगस्त में 44 वर्षीय लौह महिला ने अपने 16 साल से चले आ रहे आमरण अनशन को खत्म कर घोषणा की थी कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं ताकि वह अफस्पा को निरस्त करने की दिशा में काम कर सकें। पिछले साल अक्तूबर में अपनी पार्टी पीआरजेए के गठन की घोषणा करते समय इरोम ने कहा था कि वह दो सीटों- थोबल और खुरई से चुनाव मैदान में उतरेंगी। लेइचोनबाम ने बताया कि पार्टी ने शर्मिला के लिए थोबल में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।

इंफाल: मणिपुर सरकार पर व्यापक भ्रष्टाचार में डूब होने का आरोप लगाते हुए भाजपा महासचिव राम माधव ने आज कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आएगी तो वह वर्तमान सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराएगी और दोषी पाए जाने वालों केा दंडित करेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि भाजपा सत्ता में आयी तो राज्य को आर्थिक नाकेबंदी नहीं देखना पड़ेगा। माधव ने यहां सवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया, ‘‘राज्य सरकार एवं सत्तारूढ़ पार्टी भ्रष्टाचार एवं खाद्यान्नों, उर्वरकों की तस्करी में शामिल है और नारकोटिक्स पदाथरें की तस्करी में मदद भी करती है। मणिपुर पूरे देश में तीसरा सबसे कम विकसित राज्य है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि भाजपा सत्ता में आती है तो हमारी प्रथम प्राथमिकता राज्य में स्वच्छ, भ्रष्टाचार मुक्त एवं प्रगतिशील सरकार प्रदान करना होगा। हम यह भी पक्का करेंगे कि राज्य में कोई आर्थिक नाकेबंदी न हो तथा सभी को विकास का फल मिले। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो स्वच्छ राजनीति के लिए कटिबद्ध हैं, के मार्गदर्शन में राज्य हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर सकता है। भ्रष्टाचार को हम कतई बर्दाश्त नहीं करते।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख