ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

इंफाल: मणिपुर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एमएनडीएफ) ने अगले महीने होने वाले मणिपुर चुनाव के लिए आज अपने 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उम्मीदवारों की सूची घोषित करते हुए एमएनडीएफ उपाध्यक्ष लिएन गंगटे ने कहा कि ‘पार्टी मणिपुर में परिवर्तन लाएगी।’ पार्टी ने टी नंदकिशोर (क्षेत्रीगांव), एन इतोंबा मैतई (केराव), के निंगथेमजाव (आंद्रो), वाई रोमोला देवी (केशामथांग), एम दिनेश (लंगथाबल), एस एचुबा (वांगोई), एल थोइबा (ओइनाम), डब्ल्यू बॉबीजेम्स (कुंबी), एम ए जबर (लिलांग), एस एचौबी (वांगजिंग तेंथा), मोहम्मद अब्दुल समाद (वबागई), लिएन गंगटे (तेंगनाउपाल), लेतजाम सिंगसन (सैकुल), हिंग्बा थॉमस (तदुबी) और मंग्चा गंगटू (हेंगलेप) को उम्मीदवार बनाया है। राज्य में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं, जहां चार और आठ मार्च को दो चरण में चुनाव होना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख