ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को आज जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा। आर्थर रोड जेल बाक्स को आज सुबह 5.30 बजे खोला गया है। क्रूज ड्रग्स मामले में जेल के अधिकारियों को आज आर्यन खान के जमानत के कागजात भी मिल गए। जिसके साथ आज आर्यन को जेल से रिहा कर दिया जाएगा। आर्थर रोड जेल के अधीक्षक नितिन वायचल ने कहा, 'हमें आर्यन खान की रिहाई का आदेश मिल गया है। 1-2 घंटे में उनकी रिहाई की प्रक्रिया पूरी जाएगी।

बता दें कि आर्यन को गुरुवार को ही बाम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। बीते दिन तय वक्त तक जेल प्रशासन के पास रिहाई के कागजात ना पहुंचने के कारण उन्हें रिहा नहीं किया जा सका था। उधर, बेटे आर्यन खान की रिहाई से पहले आर्थर रोड जेल के लिए बांद्रा के लिए शाहरुख खान अपने घर (मन्नत) से निकल गए हैं। जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई है। किसी भी वक्त आर्यन खान जेल से बाहर आ सकते हैं।

मुंबई: क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन खान और दो अन्‍य आरोपियों अरबाज मर्चेंट व मुनमुन धमेचा को गुरुवार को बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। जिसके बाद शुक्रवार को सेशंस कोर्ट में जमानती बांड भरने की प्रक्रिया चली। हालांकि समय पर जमानत के कागजात मुंबई आर्थर रोड जेल की जमानत पेटी में जमा नहीं हो सके। जिसके चलते आर्यन की रिहाई अब शनिवार के लिए टल गई है।

आर्थर रोड जेल सुप्रिटेडेंट नितिन वायचाल ने मीडिया को बताया कि रिहाई के लिए रिलीज ऑर्डर की हार्ड कॉपी जेल के बेल बॉक्स में जमा करानी होती है। आर्यन खान के रिलीज ऑर्डर के लिए शाम 5:35 तक इंतजार किया गया, लेकिन वह नहीं आ सका। जिसके चलते उन्हें कल रिहा किया जाएगा।

गौरतलब है कि आर्यन की जमानत के लिए हाईकोर्ट ने 14 शर्तें रखी गई हैं। इन शर्तों में कहा गया है कि आर्यन पुलिस को बताए बिना मुंबई नहीं छोड़ सकेंगे, उन्‍हें हर शुक्रववार को एनसीबी के समक्ष पेश होना होगा। बेल आर्डर के अनुसार, उन्‍हें एक लाख रुपये का पर्सनल बांड जमा करना होगा और पासपोर्ट सरेंडर करना होगा।

मुंबई: आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोगों समेत शाहरुख खान के तमाम फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस बीच एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर लगातार निशाना साध रहे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।' इस पर एक चैनल से बातचीत करते हुए नवाब मलिक ने बताया कि शाहरुख खान की एक फिल्म है 'ओम शांति ओम', जिसका डायलॉग है 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त', जो इंटरवल के बाद आता है और परिस्थितियां बदल जाती है। वैसे ही कल जो इंटरवल हुआ उसके बाद परिस्थितियां बदल गईं।

उन्होंने कहा कि जो 2-3 तारीख को आर्यन खान को घसीटकर एनसाबी कार्यालय में ले जा रहे थे, वो आज पुणे पुलिस की कस्टडी में हैं। जो आर्यन खान और बाकी लोगों को बेल न मिले, इसका विरोध कर रहे थे वो बगल की कोर्ट में जाकर अर्जी लगा रहे थे कि जो मुंबई पुलिस ने कमेटी का गठन किया है उसे जांच से रोका जाए। जांच सीबीआई या एनआईए को दी जाए।

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार क्रूज़ ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट से ज़मानत हासिल हो गई है। आर्यन के साथ ही इस मामले के दो अन्‍य आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है। एनसीबी द्वारा 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद से एनसीबी की हिरासत और बाद में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को ज़मानत दे दी। इससे पहले, सेशन्स कोर्ट और उससे भी पहले मजिस्ट्रेटी अदालत ने आर्यन खान को ज़मानत देने से इंकार कर दिया था। वह पिछले 26 दिन से पहले एनसीबी की कस्टडी और फिर जेल में ही बंद रहे हैं।

बॉम्‍बे हाईकोर्ट में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत को लेकर मंगलवार से ही सुनवाई जारी थी। आर्यन खान की ओर से वरिष्‍ठ वकील व पूर्व सॉलिसिटर जनरल मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान के पक्ष में दलीलें रखीं थीं। जबकि बुधवार को अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के वकीलों ने अपनी जिरह पूरी कर ली थी। लेकिन एनसीबी का पक्ष अभी अदालत में रखा जाना बाकी था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख