ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का देश में एक और केस मिल गया है। दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटा शख्स ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। अब तक देश के तीन राज्यों में 4 केस सामने आ चुके हैं। आज ही गुजरात के जामनगर में भी एक बुजुर्ग इस वेरिएंट से पीड़ित मिला है तो दो केस कर्नाटक में मिल चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 33 साल का यह शख्स 24 नवंबर को केपटाउन से लौटा था। वह दुबई और दिल्ली होते हुए मुंबई आया। उसने कोई वैक्सीन नहीं ली है। राहत की बात यह है कि उसके संपर्क में आए सभी लोग कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में उसके साथ सफर करने वाले 25 यात्रियों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि संक्रमित मरीज मुंबई के समीप कल्याण डोम्बिवली नगरपालिका क्षेत्र में पहुंचा था और यहां जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया। जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई।

जिम्बाब्वे से लौटा गुजरात के जामनगर शहर का 72 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' से संक्रमित पाया गया है।

मुंबई: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त और वर्तमान में होमगार्ड डीजी परमबीर सिंह को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। राज्य सरकार ने उनके खिलाफ दर्ज मामलों और सेवा नियमों के उल्लंघन के चलते तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है। परमबीर सिंह के साथ ही दूसरे मामले में आरोपी अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पराग मनेरे को भी निलंबित किया गया है। पराग मनेरे ठाणे और मुम्बई में परमबीर सिंह के समय डीसीपी थे। जिस दिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को रीढ़ की सर्जरी के बाद 12 नवंबर को एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिली, उसी दिन निलंबन आदेश को मंजूरी दी गई। एक अधिकारी ने कहा कि उनकी खामियों में ड्यूटी से अनाधिकृत अनुपस्थिति भी शामिल है।

सूत्रों ने कहा कि सिंह महाराष्ट्र होमगार्ड प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद पिछले छह महीनों से उपस्थित नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें 29 अगस्त तक की छुट्टी दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी वह ड्यूटी पर नहीं आए।

मुंबई: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार की इंस्‍टीट्यूशनल क्‍वारंटाइन गाइडलाइंस के मामले में राज्‍य के मंत्री आदित्‍य ठाकरे ने कहा है कि लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और नई गाइडलाइंस जल्‍द ही जारी होंगी। 'जूनियर ठाकरे' ने कहा कि कई देशों में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ सुरक्षा नियमों को लेकर थोड़ी सख्‍ती की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि मुंबई में हम 100 फीसदी टीकाकरण की तरफ बढ़ रहे हैं। वैक्‍सीन की दोनों डोज के बीच अंतर कम करने की केंद्र से अपील करेंगे।

आदित्‍य ठाकरे ने कहा कि मुंबई में 100 फीसदी आबादी को वैक्‍सीन की पहली डोज लग चुकी है और अगर केंद्र दो डोज के बीच अंतर को कम करता है तो जनवरी तक 100 फीसदी आबादी को दूसरी डोज भी लगा दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद वैक्‍सीनेशन में बढ़ोतरी हुई है, कुछ नियमों को रिवाइज किया जा रहा है।

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को साफ कहा कि वे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में नए विपक्षी गठबंधन को देख रही हैं। ममता इस समय राष्‍ट्रीय स्‍तर पर खुद को स्‍थापित करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साध रही हैं। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार से मुलाकात करने के बाद उन्‍होंने कहा, 'यूपीए क्‍या है? कोई यूपीए नहीं है।' पवार जो कि 2019 के आम चुनाव के पहले विपक्ष के प्रमुख वार्ताकार थे, ने इसे "टेम्पलेट फॉर 2024" का नाम दिया। उन्‍होंने इस मीटिंग का फोटो भी ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के अपने मुंबई स्थित निवास पर मुलाकात कर प्रसन्‍नता हुई। हमने विभिन्‍न मुद्दों पर बात की। लोकतांत्रिक मूल्‍यों की रक्षा करने और लोगों की बेहतरी के लिए हम सामूहिक प्रयास पर सहमत हुए।'

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के बिना गठबंधन होने की संभावना है, पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा का विरोध करने वालों का साथ आने को लेकर स्वागत है। किसी को बाहर करने का सवाल ही नहीं है।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख