ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि अपराधी के मन में हमेशा फंसने का डर रहता है। मीडिया रिर्पोटस में शुक्ला के हवाले से लिखा है, 'अपराधी के मन में हमेशा फंसने का डर रहता है। अगर कोई उसका पीछा कर रहा है, तो महाराष्ट्र में किसकी सरकार है? गृह मंत्रालय किसके पास है? इसे ट्विटर पर पोस्ट करने के बजाय, वह जांच के लिए गृह मंत्री या पुलिस आयुक्त से शिकायत क्यों नहीं कर सकते? इससे पता चलता है कि नवाब मलिक अब जानते हैं कि जिस तरह से हाई कोर्ट के आदेश पर अनिल देशमुख के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, आने वाले दिनों में उनके पापों का घड़ा भी फूटने वाला है।'

मलिक ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की तरह कुछ लोग उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। एनसीपी नेता ने कहा था, 'जब मैं विदेश यात्रा पर था, कुछ लोगों ने एक कार में दो लोगों को तस्वीरें लेते हुए पकड़ा। यह पाया गया कि उनमें से एक अपने कू हैंडल पर मेरे खिलाफ लिख रहा है।

उन्होंने कहा,  हम मुंबई पुलिस आयुक्त को उनकी जानकारी देंगे और जांच की मांग करेंगे। मेरे पास कई साजिशकर्ताओं के खिलाफ कई सबूत हैं। अनिल देशमुख की तरह लोग मुझे फंसा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हम डर गए, लेकिन उनका मकसद जानना है।' बता दें, मलिक ने इससे पहले भी उनके घर की कथित तौर पर रैक्की करने वाले कुछ लोगों की तस्वीरें टि्वटर पर शेयर की थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख