ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पुणे: महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा क्षेत्र के हिंजेवाड़ी में एक कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित करने के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में अचानक आग लग गई। हालांकि समय रहते आयोजकों की नजर पड़ गई और उन्होंने सुप्रिया सुले को सावधान किया, जिससे समय रहते ही आग बुझा दी गई।

पुणे में इस कार्यक्रम के दौरान एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में अचानक आग लग गयी। सुप्रिया सुले ने खुद ही तुरंत साड़ी में लगी आग बुझा दी। सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में आग लगने की बात समय रहते भांप गई और आग पर काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सांसद की साड़ी में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हादसे के बाद सुप्रिया सुले ने कहा कि इस हादसे में मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “हमारे शुभचिंतकों, नागरिकों, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से मेरा अनुरोध है कि मैं सुरक्षित हूं और कृपया किसी भी तरह की चिंता न करें। आप जो प्यार और देखभाल दिखाते हैं, वह मेरे लिए अनमोल है।”

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नितिन गडकरी को धमकी भरे फोन कॉल्स उनके नागपुर स्थित ऑफिस में आए थे। शनिवार को उनके ऑफिस में इस तरह के दो फोन कॉल्स आए। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित ऑफिस में शनिवार को दो ऐसे फोन कॉल्स आए थे। पहला फोन शनिवार सुबह 11.30 पर आया था जबकि दूसरा कॉल सुबह 11.40 पर किया गया। जिस कार्यालय में यह धमकी भरा फोन आया है वह नितिन गडकरी का जनसंपर्क कार्यालय है। जो कि नागपुर के खामला चौक पर मौजूद है। इस बात की पुष्टि खुद स्थानीय पुलिस और नितिन गडकरी के कार्यालय द्वारा की गई है। सुबह पहला फोन कॉल पहला धमकी भरा फोन कॉल सुबह 11:29 पर आया, उसके बाद दूसरा फोन कॉल 11:35 पर आया और तीसरा फोन कॉल दोपहर 12:32 पर आने की जानकारी सामने आई है। धमकी देने वाले ने दाऊद इब्राहिम गैंग का नाम लिया है। इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

मुंबई: महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियां बटोर रहा है। अब महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कर्नाटक के साथ सीमा विवाद को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया है। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। महाराष्ट्र के प्रस्ताव में कहा गया है कि 865 मराठी भाषी गांव हैं और "इन गाँवों का हर इंच महाराष्ट्र में लाया जाएगा।" सुप्रीम कोर्ट में इसके लिए जो भी आवश्यक होगा, महाराष्ट्र सरकार ऐसा करेगी।

प्रस्ताव में कहा गया है कि "बेलगाम, कारवार, बीदर, निपानी, भालकी का हर इंच" महाराष्ट्र का हिस्सा होगा। कर्नाटक ने गुरुवार को महाराष्ट्र के द्वारा खड़े किए गए सीमा विवाद की निंदा की थी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव को ध्वनि-मत से पारित किया गया था। इस प्रस्ताव में कहा गया है क‍ि कर्नाटक की भूमि, जल, भाषा और कन्नडिगा के हितों से संबंधित मामलों पर कोई समझौता नहीं है।

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नए भारत का राष्ट्रपिता बताया है। यह बयान देकर अमृता ने अपनी आलोचना को न्योता दे दिया है।अमृता फडणवीस से एक छद्म न्यायालय कार्यक्रम के दौरान उनके पिछले साल दिए उस बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रपिता कहा था।

प्रश्नकर्ता ने पूछा कि जब नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपिता हैं, तो महात्मा गांधी क्या हैं? इसका उत्तर देते हुए अमृता फडणवीस ने कहा कि हमारे पास दो राष्ट्रपिता हैं। नरेन्द्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं। जबकि महात्मा गांधी पुराने समय के राष्ट्रपिता हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी कुछ इसी तरह का बयान छत्रपति शिवाजी महाराज के संदर्भ में दिया था।

उन्होंने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज तो पुराने जमाने के आदर्श थे, अब तो डा.भीमराव आंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक कई आदर्श महाराष्ट्र में हैं। यहां के लोगों को आदर्श के लिए राज्य से बाहर देखने की जरूरत नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख