ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: बीते रविवार को आईआईटी बॉम्बे में 18 वर्षीय दलित छात्र की आत्महत्या के मामले में परिवार की तरफ से आरोप लगाए गए हैं कि उनके बेटे को संस्थान में हो रहे जातिगत भेदभाव के कारण उनके बेटे को आत्महत्या करनी पड़ी।

बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र दर्शन सोलंकी ने बीते रविवार को हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। आज उसकी बहन जाह्नवी सोलंकी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि घटना वाले दिन उसने मुझसें और चाची से कैंपस में होने वाले जातिगत भेदभाव पर बात की थी। उसने बात करते हुए बताया था कि उसके दोस्त, उसकी जाति के कारण भेदभाव करते हैं। वह पिछले महीने जब घर आया था तब भी उसने परिवार वालों को कैंपस में हो रहे जातिगत भेदभाव के बारे में बताया था। उसने बताया था कि जब उसके दोस्तों को पता चला कि वह अनुसूचित जाति से है तो उसके प्रति उनका व्यवहार बदल गया, उन्होंने बात करना बंद कर दिया, साथ घूमना बंद कर दिया।

मुंबई: सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और आयकर विभाग बीबीसी के नई दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में किए गए सर्वे के बारे में विवरण साझा करेगा। भारत में बीबीसी कार्यालयों पर आयकर सर्वे के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, कोई भी देश के कानून से ऊपर नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि जहां कुछ अनियमितताएं होती हैं, वहां आयकर विभाग समय-समय पर सर्वे करता है।

जब सर्वे समाप्त हो जाता है, तो सूचना साझा करने के लिए आयकर विभाग प्रेस नोट जारी करता है या प्रेस वार्ता आयोजित करता है। मुझे विश्वास है कि जब आयकर विभाग अपना सर्वे पूरा कर लेगा, तो वह विवरण साझा करेगा।

ठाकुर ने कहा, "जब सर्वेक्षण समाप्त हो जाते हैं, तो यह सूचना साझा करने के लिए एक प्रेस नोट जारी करता है या एक प्रेस वार्ता आयोजित करता है। मुझे विश्वास है कि जब आयकर विभाग अपना सर्वेक्षण पूरा करेगा, तो यह आपके साथ विवरण साझा करेगा।"

मुंबई: बीबीसी के मुंबई और दिल्ली के ऑफिसों में आयकर विभाग (आईटी) का सर्वे जारी है। दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग एरिया में एचटी टावर की पांचवीं और छठी मंजिल पर बीबीसी का ऑफिस है। यहां आईटी की 24 सदस्यों की टीम ने कार्रवाई कर रही है। इस दौरान सभी कर्मचारियों के फोन और लैपटॉप ले लिए गए हैं। उन सभी को मीटिंग रूम में बैठने को कहा गया है। इस पूरे मामले को लेकर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। राउत ने कहा कि भारत तेजी से अपनी लोकतांत्रिक छवि खो रहा है।

बीबीसी के दफ्तरों में इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई को लेकर संजय राउत ने ट्वीट किया, 'बीबीसी के दफ्तरों में छापों के समय पर गौर करना चाहिए। भारत तेजी से अपनी लोकतांत्रिक छवि खो रहा है. भारत का लोकतंत्र खतरे में है। न्यायपालिका और पत्रकारिता अंतिम जीवित गढ़ हैं। हम भारतीय लोकतंत्र के लिए अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे! जय हिंद!"

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार के साथ रातोंरात हाथ मिलाने के प्रकरण के तीन साल बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसपर खुलकर बात की है। उन्होंने सोमवार को कहा कि इस कवायद को एनसीपी प्रमुख शरद पवार का समर्थन प्राप्त था। डील को लेकर शरद पवार से ही बात हुई थी। फडणवीस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि देवेंद्र एक संस्कारी और सज्जन व्यक्ति हैं। मुझे कभी नहीं लगा कि वह झूठ का सहारा लेंगे और इस तरह का बयान देंगे।''

एक निजी चैनल के कार्यक्रम में देवेंद्र फणडवीस ने कहा, ‘‘हमारे पास एनसीपी की ओर से प्रस्ताव आया था कि उन्हें एक स्थिर सरकार की जरूरत है। हमें मिलकर ऐसी सरकार बनानी चाहिए। हमने आगे बढ़ने और बातचीत करने का फैसला किया। बातचीत शरद पवार से हुई। फिर चीजें बदल गईं। आपने देखा कि चीजें कैसे बदलीं।'' कार्यक्रम के दौरान फडणवीस ने कहा, ‘‘पूरी निष्पक्षता के साथ मैं कहना चाहता हूं कि अजित पवार ने मेरे साथ ईमानदारी से शपथ ली... लेकिन बाद में उनकी (एनसीपी की) रणनीति बदल गई।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख