ताज़ा खबरें
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद शिवसेना की कांग्रेस से अनबन की खबरें आ रही थीं। इसी बीच टीम उद्धव के संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है। राहुल गांधी ने संजय राउत को फोन करके उनके हालचाल जाना। इसके बाद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी की तारीफ की है। बता दें, राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान महाराष्ट्र में वीर सावरकर पर टिप्पणी की थी। जिससे शिवसेना खफा हो गई थीं।

इस बीच संजय राउत का राहुल गांधी की तारीफ करना एमवीए गठबंधन को लेकर कुछ अच्छे संकेत मिल रहे हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी की टिप्पणी से पैदा हुए विवाद के बाद शिवसेना इस गठबंधन से अलग हो जाएगी, जिसमें शरद पवार की एनसीपी भी शामिल है। ”संजय राउत ने ट्वीट किया, "राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त होने के बावजूद मुझे रात में फोन किया। उन्होंने मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछा, कहा 'हमें आपकी चिंता थी।' राजनीतिक सहयोगी को झूठे मामले में फंसाया गया और 110 दिनों तक जेल में प्रताड़ित किया गया।"

मुंबई: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को हटाने की मांग की। उन्होंने कोश्यारी द्वारा एक बयान में छत्रपति शिवाजी महाराज को एक "पुराने जमाने के आदर्श" बताने पर यह मांग की। राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की भी मांग की। मीडिया से बात करते हुए राउत ने शिंदे से पूछा कि क्या उनके पास "स्वाभिमान" है, जिसका उन्होंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करते समय हवाला दिया था?

संजय राउत की टिप्पणी भगत सिंह कोश्यारी द्वारा शनिवार को मराठा शासक को "पुराने जमाने का" कहने पर उपजे विवाद के बाद आई है। इस मुद्दे पर चुप रहने पर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए संजय राउत ने कहा, "राज्यपाल ने एक वर्ष में चार बार शिवाजी महाराज का अपमान किया है, फिर भी सरकार चुप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शिवाजी महाराज को आदर्श मानते हैं और उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से पांच बार माफी मांगी। क्या यह भाजपा का आधिकारिक रुख है?

बुलढाणा (महाराष्ट्र): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार आदिवासियों को सशक्त करने के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) द्वारा बनाए कानूनों को कमजोर कर रही है और उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आने के बाद उन्हें मजबूत करेगी. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में जलगांव-जामोद में आदिवासी महिला वर्कर्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी देश के ‘‘पहले मालिक'' हैं और अन्य नागरिकों की तरह उनके समान अधिकार हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पंचायतों (अनुसूचित इलाकों का विस्तार) अधिनियम, वन अधिकार कानून, भूमि अधिकार, पंचायत राज कानून और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण जैसे कानूनों को कमजोर कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आदिवासियों को ‘वनवासी' बुलाते हैं। ‘आदिवासी' और ‘वनवासी' शब्दों के अलग-अलग अर्थ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वनवासी मतलब है कि आप केवल जंगलों में रह सकते हैं, शहरों में नहीं, आप डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बन सकते तथा विमान से यात्रा नहीं कर सकते।''

मुंबई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर दिए बयान पर महाराष्ट्र की सियासत गरम हो गई है। वरिष्‍ठ बीजेपी नेता और राज्‍य के डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वीर सावरकर के बारे में अपनी दादी स्‍वर्गीय इंदिरा गांधी के विचार पढ़ने की नसीहत राहुल गांधी को दी है। फडणवीस ने कहा कि इस बयान की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। उन्‍होंने राहुल से पूछा कि वीर सावरकर के बारे में ऐसे बयान देकर आप क्या मात्र अपने वोट बैंक की चिंता कर रहे है? महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम ने इस मसले पर सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं।

उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा, "राहुल जी, कल आपने मुझे एक पत्र की अंतिम पंक्तियां पढ़ने को कहा था। चलिए, अब कुछ दस्तावेज़ आज मैं आपको पढ़ने देता हूं। हम सब के आदरणीय महात्मा गांधी जी का यह पत्र आपने पढ़ा? क्या वैसी ही अंतिम पंक्तियां इसमें मौजूद हैं, जो आप मुझे पढ़वाना चाहते थे? अब जरा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी (आपकी दादी) इन्होंने स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी के बारे में क्या कहा था, वो भी जरा पढ़ लीजिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख