ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में अजित पवार की बगावत से उत्पन्न संकट के बीच कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। कांग्रेस ने कहा कि राकांपा में उत्पन्न संकट के बावजूद महा विकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र में राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेगी ताकि कार्यकर्ताओं को शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ एकजुट किया जा सके। अजित पवार रांकापा से बगावत कर शिवसेना-भाजपा सरकार में बतौर उप मुख्यमंत्री शामिल हो गए हैं और उनके साथ पार्टी के आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। अजित पवार गुट का दावा है कि पार्टी के कुल 53 विधायकों में से 40 विधायकों का उन्हें समर्थन प्राप्त है।

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में शामिल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान वाई.बी. चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात करने गए। पटोले ने पवार से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से भाजपा ने राकांपा के विधायक दल को तोड़ने की साजिश रची उसकी कांग्रेस निंदा करती है। एमवीए एकजुट है और भाजपा को हराएगी।''

नई दिल्लीः महाराष्ट्र की सियासत में अब एनसीपी में अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी पर दावेदारी को लेकर घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन कर दिया। इससे बाद 24 साल पहले शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी संकट में पड़ गई। सोमवार को शरद पवार ने सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से बाहर कर दिया। शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चिट्‌ठी लिखी थी। इस एलान के तुरंत बाद अजित पवार ने भी पार्टी की नई टीम की घोषणा कर दी। उन्होंने सांसद सुनील तटकरे को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

महाराष्ट्र में सियासी संकट के जुड़ा ताज़ा घटनाक्रमः

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटा दिया है। सुनील तटकरे को भी पार्टी से निकाल दिया गया है।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में अजित पवार की बगावत के एक दिन बाद सोमवार (3 जुलाई) को पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सतारा में समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान एनसीपी नेता ने कहा, आज हम सभी को एकजुट रहने की जरूरत है।

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपने मार्गदर्शक और महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री दिवंगत यशवंतराव चव्हाण को कराड में उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शरद पवार कराड में शक्ति प्रदर्शन करते हुए भी नजर आए। यहां शरद पवार के साथ समर्थकों का हुजूम नजर आ रहा है। शरद पवार के साथ पृथ्‍वीराज चौहान भी मौजद रहे। यहां शरद पवार ने कहा कि हमारे कुछ लोग दूसरे दलों को तोड़ने की भाजपा की रणनीति का शिकार हो गए हैं।

यहां भतीजे के विद्रोह के बाद शरद पवार ने कहा कि आज समाज में खाई पैदा की जा रही है। जाति, धर्म के आधार पर समाज को बांटा जा रहा है। मेरी लड़ाई सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ है। मैं लड़ता रहूंगा। जातिवादी राजनीति महाराष्‍ट्र में नहीं चलेगी।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार और मंत्री पद की शपथ लेने वाले आठ अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है।

रविवार देर रात एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाटिल ने कहा कि अयोग्यता याचिका विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को भी एक ई-मेल भेजा गया है, जिसमें बताया गया है कि राकांपा के नेता और कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ हैं। जयंत पाटिल ने कहा कि अजित पवार का कदम गैरकानूनी है।

उन्‍होंने शपथ ग्रहण करने वाले विधायकों को लेकर कहा कि उन्होंने यह नहीं कहा कि वे पार्टी छोड़ रहे हैं, लेकिन ये नेता पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं। इन विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए, यह हमारा आधिकारिक रुख है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख