ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में अजित पवार की बगावत से उत्पन्न संकट के बीच कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। कांग्रेस ने कहा कि राकांपा में उत्पन्न संकट के बावजूद महा विकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र में राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेगी ताकि कार्यकर्ताओं को शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ एकजुट किया जा सके। अजित पवार रांकापा से बगावत कर शिवसेना-भाजपा सरकार में बतौर उप मुख्यमंत्री शामिल हो गए हैं और उनके साथ पार्टी के आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। अजित पवार गुट का दावा है कि पार्टी के कुल 53 विधायकों में से 40 विधायकों का उन्हें समर्थन प्राप्त है।

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में शामिल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान वाई.बी. चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात करने गए। पटोले ने पवार से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से भाजपा ने राकांपा के विधायक दल को तोड़ने की साजिश रची उसकी कांग्रेस निंदा करती है। एमवीए एकजुट है और भाजपा को हराएगी।''

कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि मौजूदा संकट से एमवीए और मजबूत होकर उभरेगी क्योंकि जनता हमारे साथ है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस एकजुट है। शरद पवार वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी उनका मागदर्शन प्राप्त करते हैं। '' नसीम खान ने कहा कि एकनाथ शिंदे- भाजपा सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए एमवीए जल्द राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पवार के साथ एकजुटता प्रकट की और साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। राकांपा प्रवक्ता ने बताया कि शरद पवार आठ जून को नासिक का दौरा करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख