ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक जिले में गौरक्षकों के एक समूह ने शनिवार रात कथित तौर पर बीफ की तस्करी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मुंबई के कुर्ला का 32 वर्षीय पीड़ित अफान अंसारी अपने सहयोगी नासिर शेख के साथ एक कार में मवेशियों का मांस ले जा रहा था, जब उन्हें कथित तौर पर गौरक्षकों ने रोका और पीटा। पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।

सब इंस्पेक्टर सुनील भामरे ने कहा, "मौके पर पहुंचने पर, हमने कार को क्षतिग्रस्त हालत में पाया. घायल लोग कार के अंदर थे और हमने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनमें से एक की मौत हो गई।" पुलिस ने मामले में अब तक दस लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा, घायल व्यक्ति की शिकायत पर हमने हत्या और दंगे का मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे वास्तव में बीफ ले जा रहे थे या नहीं यह लैब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

मुंबई: शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। मुंबई के सभी शाखा प्रमुखों और पूर्व नगर सेवकों की बैठक को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि बीएमसी में कोविड के समय की जांच करें। प्रधानमंत्री ने उस समय डिजास्टर एक्ट लाया था। अगर जांच करनी है तो ठाणे, पुणे, पिंपरी चिंचवड़ के साथ पीएम केयर फंड की भी जांच होनी चाहिये। ठाकरे ने कहा कि जिस सरकार का खोखा से जन्म हुआ वो हमारी जांच क्या करेगी? उस समय पीएम केयर फंड से दिया गया वेंटीलेटर खराब था। पीएम केयर फंड की भी जांच होनी चाहिए।

इनके लिए जमाल गोटा चुनाव के माध्यम से देना हैः उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में और महाराष्ट्र के बाहर के लोग कहते हैं कि कोविड में उद्धव जी ने अच्छा काम किया, चारो तरफ उस समय तारीफ हुई। लेकिन इनके पेट में दर्द है। इनके लिए जमाल गोटा चुनाव के माध्यम से देना है। मैं मनसुख मांडविया से पूछता हूं क्या किसको-किसको रेमडेसिविर दिया, बीजेपी शासित राज्यों को कितना दिया, ऑक्सीजन कहां कहां सप्लाई हुआ?

गुवाहाटी/मुंबई: क्या असम पुलिस भारत में अल्पसंख्यकों की असुरक्षा पर उनकी टिप्पणी पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गिरफ्तार करेगी, एक पत्रकार की ओर से ट्विटर पर की गई इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा, भारत में कई हुसैन ओबामा हैं और उनकी प्राथमिकता उनसे निपटने की है। वाशिंगटन जाने पर विचार करने की बजाय असम पुलिस अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार काम करेगी।

पत्रकार ने लिखा था कि क्या भावनाओं को आहत करने के लिए ओबामा के खिलाफ गुवाहाटी में अभी तक एफआईआर दर्ज की गई है? क्या असम पुलिस ओबामा को गिरफ्तार करने वाशिंगटन जा रही है? यह ट्वीट टिप्पणियों को लेकर विपक्षी नेताओं के खिलाफ असम और देश के विभिन्न हिस्सों में दर्ज की जा रही एफआईआर का जिक्र कर रही थी।

वहीं, राकांपा ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम सरमा का हुसैन ओबामा का बयान अरुचिकर है और पीएम मोदी के बयान को कमजोर करता है, जिसमें उन्होंने कहा था, भारत में धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने बुधवार को पार्टी नेतृत्व से अपील की कि वह उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त कर दे और उन्हें पार्टी संगठन में कोई भूमिका सौंपे। मुंबई में आयोजित, राकांपा के 24वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पवार ने यह मांग रखी।

ताजा अटकलों को हवा देने वाली एक टिप्पणी में पवार ने कहा, "मुझे बताया गया है कि मैं नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सख्त व्यवहार नहीं करता हूं।"

उन्होंने कहा, "मुझे नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम करने में कभी दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन पार्टी विधायकों की मांग पर यह भूमिका स्वीकार की थी।"

पवार ने कहा कि उनकी मांग पर फैसला करना राकांपा नेतृत्व पर निर्भर है। उन्होंने कहा, "मुझे पार्टी संगठन में कोई भी पद दे दें। मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसके साथ पूरा न्याय करूंगा।"

पवार ने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सरकार गिरने के बाद पिछले वर्ष जुलाई में नेता प्रतिपक्ष का पदभार संभाला था। तत्कालीन एमवीए सरकार में वह उपमुख्यमंत्री थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख