ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में अजित पवार की बगावत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। इसके साथ ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तंज कसने का सिलसिला चल रहा है। पहले अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को बढ़ती उम्र का हवाला देकर उन्हें पार्टी की जिम्मेदारी छोड़ने की सलाह दी। जिसके जवाब में शरद पवार ने कहा कि उम्र चाहे 82 हो या 92 वो अभी भी असरदार हैं।

अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार की उम्र को लेकर उनके समर्थकों द्वारा लोगों से सहानुभूति बटोरने का आरोप लगाया है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा, "मुझे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार को 100 साल तक जीवित देखने की उम्मीद है। वह जब तक चाहें तब तक राजनीति में रह सकते हैं। लेकिन उनके कुछ अनुयायियों ने उनकी उम्र को उजागर करके सहानुभूति बटोरने की कोशिश की, जो सही नहीं है।" इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे।

मुंबई: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल यानी गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। शिंदे की नाराजगी की खबरों के बीच यह मुलाकात अहम बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने पावर शेयरिंग को लेकर चर्चा की।

इससे पहले दावा किया जा रहा था कि शिवसेना शिंदे गुट सरकार में एनसीपी की एंट्री से नाखुश है और सीएम जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, खुद सीएम ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि मेरी मुख्यमंत्री पद छोड़ने की कोई योजना नहीं है। यह सब अफवाहें हैं और मुझे यह भी पता है कि इसके पीछे कौन है?

नाराजगी और इस्तीफे की अटकलों पर इस बीच शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा था कि हम इस्तीफा देने वाले नहीं, बल्कि लेने वाले हैं। शिंदे का नेतृत्व सभी को साथ लेकर चलने और धैर्य रखने का है। सभी विधायकों, सांसदों ने एकनाथ शिंदे पर भरोसा जताया है। यह सब एकनाथ शिंदे की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने बुधवार को अपने बागी चचेरे भाई अजित पवार पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने पिता के खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं करेंगी। अजित पवार और शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने शक्ति प्रदर्शन के लिए अलग-अलग बैठकें कीं। इस दौरान उनके बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली।

सुले ने कहा, “कोई मेरी या किसी अन्य व्यक्ति की आलोचना कर सकता है, लेकिन मैं अपने पिता के खिलाफ इसे कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी। वह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए पिता से भी बढ़कर हैं।” सुले ने नवंबर 2019 की सुबह के शपथ ग्रहण समारोह का भी जिक्र किया, जब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, लेकिन कुछ दिन बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

बारामती से सांसद सुले ने कहा, “मैं चार-पांच साल पहले बहुत भावुक हुआ करती थी, लेकिन अब मैं मजबूत हो गई हूं। मैं उन लोगों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मुझे मजबूत बनाया।

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। अपने चाचा शरद पवार से बगावत के बाद अजित पवार रविवार को बीजेपी और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) की सरकार में शामिल हो गए। उन्होंने 'महायुति' यानी गठबंधन का एलान किया। इसके बाद अजित पवार को डिप्टी सीएम और उनके 8 समर्थक विधायकों को मंत्री की शपथ दिला दी गई। अजित पवार ने बुधवार को शक्ति प्रदर्शन कर अपना दमखम भी दिखा दिया। इस पूरे मामले को लेकर एकनाथ शिंदे खेमे में हलचल बढ़ गई है।

एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की चर्चा गलत: उदय सामंत

विधायकों द्वारा नाराजगी व्यक्त करने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। उन्होंने विधायकों और सांसदों की तत्काल बैठक बुलाई। अब इस मीटिंग को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) की बैठक के बाद विधायक उदय सामंत ने बयान दिया है। उन्होंने गठबंधन में किसी भी तरह के मतभेद से साफ इंकार किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख