ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को शो के एक एक्टर की शिकायत पर "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के निर्माता असित कुमार मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पवई पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।

पिछले महीने एक एक्टर ने निर्माता असित कुमार मोदी और क्रू के दो अन्य सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

मुंबई पुलिस ने बताया, "पवई पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी और उनकी टीम के दो अन्य सदस्यों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में एक्टर का बयान दर्ज किया। पुलिस जल्द ही असित कुमार मोदी को उनके बयान के लिए समन करेगी।" हालांकि, असित मोदी ने आरोपों से इंकार किया है और उन्हें निराधार बताया है।

मुंबई: शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार (19 जून) को महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज रही। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने-अपने गुट की रैली को संबोधित करते हुए एक दूसरे पर जमकर हमला बोला। शिवसेना नेता और सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज शिवसेना का 57वां स्थापना दिवस है। सभी को 57वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। एक साल पहले 20 जून के दिन ही क्रांति की शुरुआत हुई थी। इसलिए 57वां स्थापना दिवस खास है।

मुख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें कोई बताए कि उन्हें अपना स्क्रिप्ट राइटर बदल लेना चाहिए। जो भी हमारी आलोचना कर रहे हैं, उसका जवाब हम अपने कामों से देते हैं। ये एकनाथ शिंदे शाखा प्रमुख से राज्य का मुख्यमंत्री बना। सब बालासाहेब के आशीर्वाद से हुआ है। हम लोगों पर कई सारे केस दर्ज किए गए। आप (उद्धव ठाकरे) पर कितने केस दर्ज किए गए हैं? जो पिछले साल 20 जून के दिन हुआ, उसके लिए शेर का जिगरा चाहिए।

मुंबई: शिवसेना के स्‍थापना दिवस के एक दिन पहले उद्धव ठाकरे मुंबई में केंद्र और राज्‍य सरकार पर जमकर बरसे। साथ ही उद्धव ठाकरे ने 23 जून को बिहार के पटना में होने वाली विपक्षी दलों की मीटिंग में शामिल होने का भी एलान किया है। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे का यह पहला बड़ा कार्यक्रम है। मुंबई के वर्ली में राज्‍यस्‍तरीय पदाधिकारियों के शिविर में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल शिवसेना का स्थापना दिवस और परसों विश्व गद्दार दिवस है। वर्ली उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्‍य के पूर्व मंत्री आदित्‍य ठाकरे की विधानसभा सीट है।

"देश मजबूत चाहिए या सरकार?": उद्धव

उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव होने वाले हैं, एक बात याद रखना कि पैसे की बारिश की जाएगी। कर्नाटक की जनता को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं, महाशक्ति के आगे आप झुके नहीं। साथ ही ठाकरे ने कहा कि बजरंगबली ने भी गदा का इस्तेमाल सही जगह पर किया। मैं बजरंगबली को दंडवत करता हूं। उन्‍होंने कहा कि पहले हम कहते थे कि देश में स्थिर और मजबूत सरकार चाहिए, लेकिन आपको देश मजबूत चाहिए या सरकार।

मुंबई: कर्नाटक की सिद्दारमैया कैबिनेट ने गुरुवार (15 जून) को दो अहम फैसले लिए हैं। पहला सिलेबस से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर पर केंद्रित चैप्टरों को हटाने का निर्णय है। वहीं दूसरा धर्मांतरण रोधी कानून को निरस्त करने का फैसला है।

देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से पूछे सवाल

इसे बीजेपी ने एक बड़ा मुद्दा बनाया है। महाराष्ट्र में भी राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूछा कि अब वो क्यों नहीं बोल रहे?

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आप किसी का नाम किताब से हटा सकते हैं, लेकिन दिल से नहीं हटा सकते। आप ऐसे किसी भी शख्स का नाम नहीं मिटा सकते, जिसने कि देश की स्वतंत्रता में योगदान दिया है, लेकिन उद्धव ठाकरे जो कि कांग्रेस के साथ हैं उनको अब क्या कहना है? क्या वीर सावरकर का यह अपमान आप (उद्धव ठाकरे) मंजूर करेंगे? केवल कुर्सी के लिए समझौता करेंगे?"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख