ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में अजित पवार की बगावत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। इसके साथ ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तंज कसने का सिलसिला चल रहा है। पहले अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को बढ़ती उम्र का हवाला देकर उन्हें पार्टी की जिम्मेदारी छोड़ने की सलाह दी। जिसके जवाब में शरद पवार ने कहा कि उम्र चाहे 82 हो या 92 वो अभी भी असरदार हैं।

अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार की उम्र को लेकर उनके समर्थकों द्वारा लोगों से सहानुभूति बटोरने का आरोप लगाया है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा, "मुझे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार को 100 साल तक जीवित देखने की उम्मीद है। वह जब तक चाहें तब तक राजनीति में रह सकते हैं। लेकिन उनके कुछ अनुयायियों ने उनकी उम्र को उजागर करके सहानुभूति बटोरने की कोशिश की, जो सही नहीं है।" इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे।

सियासी संकट के लिए उद्धव टाकरे जिम्मेदार: फडणवीस

फडणवीस का कहना है कि महाराष्‍ट्र की सियासत में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे जिम्‍मेदार हैं। उन्‍होंने साल 2019 में महाराष्‍ट्र के पॉलिटिकल ड्रामा पर कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को धोखा दिया और कांग्रेस व एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली।

अजित पवार ने शरद पवार को दिया था बढ़ती उम्र का हवाला

दो दिन पहले अजित पवार अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए शरद पवार को राजनीति में रुकने की सलाह दी थी। अजित पवार ने कहा, "आप 83 साल के हो गए हैं। आप कभी रुकेंगे या नहीं? हम सरकार चला सकते हैं। हम में ताकत है। फिर हमे मौका क्यों नहीं देते हैं? किसी भी घर में मुखिया 60 साल के बाद रिटायर होते हैं और अपने बेटों को आगे बढ़ाते हैं। वो बच्चों को आशीर्वाद देने का काम करते हैं। फिर आप ऐसा क्यों नहीं करते?"

बीजेपी में नेता 75 साल में होते हैं रिटायर: अजित पवार

63 वर्षीय अजित पवार ने दलील दी, "बीजेपी में नेता 75 साल में रिटायर हो जाते हैं। अब आप कब रुकेंगे। आपको नये लोगों को भी मौका देना चाहिए। अगर हम गलती करते हैं तो हमें बताएं।" उन्होंने कहा, "हर किसी की अपनी पारी होती है। सबसे अधिक प्रोडक्टिव साल 25 से 75 की उम्र होती है। आपका वक्त निकल गया है।"

सुप्रिया सुले ने दिया जवाब

शरद पवार की उम्र को लेकर उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने जवाब दिया था.।उन्होंने कहा, "कुछ लोग कह रहे हैं कि जो लोग अब वरिष्ठ हैं उन्हें हमें आशीर्वाद देना चाहिए। उन्हें काम करना क्यों बंद करना चाहिए? रतन टाटा 86 साल के हैं। सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला की उम्र 84 साल है। अमिताभ बच्चन 82 साल के हैं।" उन्होंने वॉरेन बफे और फारूक अब्दुल्ला का भी नाम लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख