ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: उच्चतम न्यायालय द्वारा महाराष्ट्र में दही-हांडी उत्सव पर प्रतिंबध लगाये जाने पर शिव सेना ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुये आज कहा कि लोग हिन्दू उत्सवों के संबंध में इस प्रकार की बाधाएं लगाने के प्रयासों विफल कर देंगे। सेना ने कहा, ‘गणेशोत्सव, दही-हांडी और नवरात्रि त्योहार सभी हमारी मान्यताओं का हिस्सा हैं। हमें निर्देश देने वाले न्यायालयों को कम से कम इस मुद्दे पर लक्ष्मण रेखा पार नहीं करनी चाहिये।’ सेना ने कहा, ‘लोगों ने लोकतांत्रित तरीके से अपनी सरकार चुनी है। यह काम सरकार को करने दीजिये। सरकार के शीर्ष लोग इस बात को जानते हैं कि क्या सही है और क्या गलत है। यदि सरकार को नकारने और लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया जाएगा, तो सभी मोर्चों पर राष्ट्रीय व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी।’ सेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘हिन्दुओं के त्यौहार और रीति रिवाज जारी रहेंगे।लोग इनमें बाधा डालने के प्रयासों को विफल कर देंगे और इस काम में शिव सेना अगुवाई करेगी।’ सेना ने कहा, ‘जब अदालतें सरकार का काम करने लगेगी, तो उन्हें बदनामी सहने के लिए भी तैयार रहना चाहिये।’ संपादकीय में कहा गया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि अदालतें वे फैसले करने की कोशिश कर रही हैं जिन्हें करने की सरकार से उम्मीद की जाती है।सेना ने कहा कि उत्सवों के बारे में अदालतों के इस तरह के फतवों (निर्देशों) से जनता में गुस्सा है।

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगर पालिका चुनाव से पहले मरोठी वोट बैंक को मजबूत करने की मुहिम में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आज कहा कि भाजपा नीत सरकार को स्थानीय लोगों के हितों की सुरक्षा करने के लिए झारखंड की तर्ज पर राज्य में एक अधिवास नीति लागू की जानी चाहिए। ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि अगर ऐसी कोई नीति लागू होती है तो इससे राज्य के निवासियों को फायदा होगा। मनसे नेता ने कहा, ‘झारखंड इस तरह की नीति लागू कर रहा है और हमें भी ऐसा ही करना चाहिए।’ झारखंड की नई अधिवास नीति के अनुसार जो लोग अपने कारोबार या रोजगार के लिए राज्य में रहते रहे हैं और उन्होंने, या उनके बच्चों ने पिछले 30 साल में अचल संपत्ति अर्जित की है, उन्हें राज्य का निवासी माना जाएगा। साथ ही, पहले किए जा चुके सर्वेक्षण में जिनका या जिनके पूर्वजों का नाम है उन्हें भी राज्य का निवासी माना जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान ठाकरे ने ऑटो टैक्सी की परिमट के लिए मराठी की बाध्यता पर महाराष्ट्र सरकार के रूख जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

मुंबई: महाड पुल हादसे के 11वें दिन तलाशी अभियान में नौसेना के गोताखोरों को नदी में बह गए एक एसयूवी के मलबे का पता चला और उन्होंने नदी के अंदर से दो शवों को बरामद किया। इस तरह, महाड पुल हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 28 हो गई है जबकि अब तक 12 लोग लापता हैं। मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिला से सटे मुंबई-गोवा राजमार्ग पर महाड में हुए दुर्घटना स्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर एसयूवी का पता चला। महाराष्ट्र सरकारी आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से एक अधिकारी ने बताया, ‘ढह गए पुल से करीब 300 मीटर के आस पास एक लापता टवेरा का पता चला और क्षतिग्रस्त कार के अंदर से दो पुरूषों के शव बरामद किए गए।’ इसके साथ ही दो अगस्त को हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 28 हो गई है, जबकि 12 लोग अब भी लापता हैं। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के निदेशक सुहास दिवसे ने बताया कि लापता लोगों की संख्या अब 12 रह गई है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) नौसेना और स्थानीय लोगो की मदद से संयुक्त खोज अभियान आगामी दिनों में और तेज किया जाएगा।

पालघर (महाराष्ट्र): 20 वर्षीय युवती के साथ यहां चार लोगों ने बीते एक सप्ताह में कथित तौर पर दो बार सामूहिक बलात्कार किया। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पीड़िता की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, महिला का एक कुष्ठ केंद्र में पहले पांच अगस्त और फिर 11 अगस्त को बलात्कार किया गया। वसई की वालिव पुलिस ने चार फरार आरोपियों के खिलाफ कल रात भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी), 363, 341 और 328 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार, महिला को चार आरोपी नवजीवन नाके के पास बने कुष्ठ केंद्र के परिसर में एक सुनसान जगह पर ले गए थे। वहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। आरोपियों ने पीड़िता के मुंह में रूमाल ठूंस दिया था और उसे बेहोश करके उसके साथ दुराचार किया। आरोपियों में से दो की पहचान अब्दुल और अरबाज के रूप में हुई है। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख