ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: रायगढ़ के महाड़ में मुंबई-गोवा हाइवे पर बना ब्रिटिश कालीन पुल बारिश की वजह से बह गया है। महाबलेश्वर इलाके में भारी बारिश के चलते सावित्रि नदी में आए तेज बहाव के बाद पुल बहा। इसमें 2 बसें और तीन गाड़ियां बह गई हैं, जिसमें 18 मुसाफिर, दो ड्राइवर और दो कंडक्टर लापता हैं। पुलिस ने एपी को बताया कि दो या तीन वाहनों के इसमें बह जाने की खबर हैं, जिसमें कई लोग मौजूद थे। पुलिस अधिकारी संजय पाटिल ने कहा कि बचावदल को अभी तक कोई वाहन या लापता लोग नहीं मिले हैं। यह ब्रिज मंगलवार रात टूट गया था। एनडीआरएफ के ओपी सिंह ने कहा कि करीब 80 बचावकर्मी, जिसमें गोताखोर भी शामिल हैं, बचावकार्य में लगे हैं, लेकिन भारी बारिश की वजह से उनका काम प्रभावित हो रहा है। कोस्ट गार्ड ने चेतक हेलीकॉप्टर से लापता लोगों को ढूंढने का अभियान शुरू किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सीएम फडणवीस ने कहा, ‘‘मुंबई-गोवा राजमार्ग पर स्थित पुल के ढहने की घटना के बारे में मैंने रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से बात की है। बचाव कार्य और तात्कालिक उपायों के लिए प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘वहां दो समानांतर पुल थे। इनमें से एक पुल नया था जबकि दूसरा अंग्रेजों के जमाना का था। पुराना वाला पुल गिरा है।’’ उन्होंने कहा कि पुल पर पड़ने वाला भारी दबाव पुल गिरने की मुख्य वजह लग रहा है। यह दबाव महाबलेश्वर में भारी बारिश के कारण सावित्री नदी में आई बाढ़ के कारण है।

मुंबई: औरंगाबाद आर्म्‍स केस में मंगलवार को सजा सुना दी गई। मुम्बई हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता अबु जुंदाल समेत 7 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। यह निर्णय मुंबई की मकोका कोर्ट ने अपने फैसले में किया किया है। जानकारी के अनुसार, मकोका कोर्ट ने इस मामले में 12 में से 7 दोषियों को उम्रकैद की सजा दी है। वहीं, दो दोषियों को 14 साल और तीन दोषियों को 8 साल की सजा दी गई है। मुंबई पर हुए आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तोएबा के आतंकी सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल सहित सात लोगों को यहां की विशेष मकोका अदालत ने 2006 के औरंगाबाद हथियार बरामदगी मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई। अबु जंदाल के अलावा अन्य छह अभियुक्तों मोहम्मद आमिर शेख, बिलाल अहमद, सैयद आकिफ, अफरोज खान, मोहम्मद असलम कश्मीरी और फैजल उताउर रहमान (जिसे 11 जुलाई 2006 के मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में मौत की सजा सुनाई गई है) को न्यायाधीश श्रीकांत अनेकर ने उम्रकैद की सजा सुनाई। सजा सुनाते हुए अदालत ने कहा कि सभी सातों अभियुक्त अपना पूरा जीवन जेल में गुजारेंगे। दो अन्य दोषियों मोहम्मद मुजफ्फर तनवीर और डा. मोहम्मद शरीफ को 14 साल की कैद की सजा दी गई, जबकि तीन अन्य दोषियों मुश्ताक अहमद, जावेद अहमद और अफजल खान को आठ साल की सजा सुनाई गई।

पुणे: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कश्मीर के हालात से निपटने के तरीके को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसकी रुचि केवल ‘प्रचार’ में है। कश्मीर घाटी में हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की मौत की तरफ संकेत करते हुए शिंदे ने कहा, ‘अगर कोई आतंकी मारा जाता है तो यह सार्वजनिक करने की क्या जरूरत है कि वह आतंकी था। देखिए घटना के बाद क्या हुआ, 47 बेगुनाह लोगों ने बेवजह जान गंवा दी।’ उन्होंने कहा, ‘अफजल गुरू और अजमल कसाब की फांसी के समय संप्रग सरकार ने गोपनीयता बनाए रखी थी। हालांकि वर्तमान सरकार प्रचार में विश्वास रखती है। देखिए, याकूब मेनन (1993 मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले का दोषी) की फांसी के बाद प्रचार के कारण क्या हुआ। उसका शव (नागपुर से) मुंबई ले जाने के बाद उसकी अंत्येष्टि के लिए 50,000 से अधिक लोग जमा हो गए थे।’ कश्मीर के हालात के समाधान को लेकर शिंदे ने कहा, ‘केंद्र को घाटी के अखबारों और कश्मीर के लोगों से बात करनी चाहिए थी।’ कश्मीर में 24 वें दिन भी स्थिति अशांत है। शिंदे ने कहा, ‘हमारी (संप्रग) सरकार के दौरान हमने बातचीत पर जोर दिया था और अलगाववादियों को भी काबू में रखा था। लेकिन जब देश की संप्रभुता की बात आए तो बातचीत और मधुर संबंधों के साथ हमें दृढ़ और सचेत रहना चाहिए।’

औरंगाबाद: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने औरंगाबाद के चिकलठाणा हवाईअड्डा के निदेशक को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया और उनके कार्यालय तथा घर पर आज छापेमारी की. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि आलोक वार्षणेय को कल कथित तौर पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि एक शिकायत के आधार पर सीबीआई ने वार्षणेय के हवाईअड्डा स्थित कार्यालय में जाल बिछाया जहां उन्हें पकड़ लिया गया . अधिकारियों ने कहा कि उनके आवास तथा हवाईअड्डा स्थित कार्यालय पर छापेमारी अभी जारी है. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि वार्षणेय के पकड़े जाने के बाद उनसे तीन घंटे तक पूछताछ की गई और बीती रात उन्हें पुणे ले जाया गया . सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि मलाड (पश्चिम) मुंबई आधारित एक निजी कंपनी से मिली शिकायत पर वार्षणेय के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि गैर निर्धारित उड़ानों का हिसाब किताब रखने वाले औरंगाबाद हवाईअड्डा निदेशक ने निजी कंपनियों से प्रति उड़ान रिश्वत की मांग की .’’ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि निदेशक ने औरंगाबाद हवाईअड्डे पर गैर निर्धारित उड़ानों के वास्ते उनकी कंपनी के कर्मियों को जमीनी कार्य करने की अनुमति देने के लिए भी रिश्वत की मांग की.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख