ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: उपनगरीय रेलवे नेटवर्क पर नये ‘राम मंदिर’ स्टेशन का श्रेय लेने के लिए भाजपा और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी की जंग के एक दिन बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार पार्टी सांसद गजानन कीर्तिकर को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए प्रेरित किया। ठाकरे ने कहा, ‘भूल जाओ कि लोग क्या कहेंगे या करेंगे। किसी और को ही राम मंदिर स्टेशन का श्रेय ले लेने दो। कोई भी इस नाम का श्रेय ले सकता है, लेकिन राम मंदिर बनाने का श्रेय लीजिये और मैं आपकी सराहना करता हूं।’ उद्धव ने उपनगर अंधेरी में कहा कि शिवसेना चुनाव में फिर से मुंबई के नगर निकाय का नियंत्रण हासिल कर लेगी। ये चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने वाले हैं।

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कहा कि आठ नवंबर को हमने काले धन के खिलाफ बहुत बड़ा हमला किया। नोटबंदी से लोगों को तकलीफ हुई है लेकिन उन्होंने मेरा साथ नहीं छाेड़ा। मैंने पहले भी कहा था कि 50 दिनों के बाद ईमानदारों की तकलीफ कम होगी लेकिन 50 दिनों के बाद बेईमानों की तकलीफ बढ़ने वाली है। पीएम मोदी ने मुंबई में छत्रपति शिवाजी स्मारक की आधारशिला रखी और दो मेट्रो रेल परियोजनाओं को भी शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने सोचा कि बैंकवालों को पटा लो सब काला सफेद हो जाएगा लेकिन वह खुद तो मरे और बैंकवालों को भी मरवा दिया। पीएम ने कहा कि नोटबंदी से लोगों को तकलीफ तो जरूर हुई है लेकिन सरकार आपको फांसी पर लटकाने के लिए नहीं तुली हुई है। बेईमानों को मोदी का या सरकार का डर ना लगता हो लेकिन सवा से करोड़ लोगों का डर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के महाराष्ट्र निकाय चुनावों में जनता ने अपनी मुहर लगा दी है। इससे देश में लोगों को संदेश मिल गया कि जनता किस दिशा में जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि देश नहीं बदल सकता है सवा सौ करोड़ लोगों के दम पर कहता हूं कि देश बदल सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भी दुनिया में कोई भी हिन्दुस्तान टूरिज्म की चर्चा करता है तो ताजमहल का नाम सुनते ही लगता है कि जाना चाहिए। हमारे देश में कई किले है लेकिन उनकी तरफ काफी कभी ध्यान ही नहीं दिया गया।

मुंबई: अपने एकदिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई तट पर स्थित अरब सागर के एक द्वीप पर छत्रपति शिवाजी स्मारक की आधारशिला रखी। सीएम देवेंद्र फडणवीस का दावा है कि ये स्मारक भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे लंबा स्मारक होगा। करीब 15 एकड़ के द्वीप पर प्रस्तावित स्मारक समंदर के किनारे से डेढ किलोमीटर अंदर होगा। इस स्मारक में लगने वाले शिवाजी महाराज के पुतले की ऊंचाई घोड़े समेत 192 मीटर है। घोड़े पर बैठे हुए छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले की उंचाई 114.4 मीटर है। ये स्मारक करीब 13 हेक्टेयर के चट्टान पर बनाया जाएगा। यहां एक समय में 10 हजार लोग एक साथ आ सकते हैं। इस स्मारक पर एक एम्पीथिएटर, मंदिर, फूड कोर्ट, लाइब्रेरी, ऑडियो गायडेड टूर, थ्री डी-फोर डी फिल्म, एक्वेरियम जैसी सुविधाए होंगी। परियोजना की कुल लागत 3600 करोड़ रुपए है, जिसमें से पहले चरण की लागत 2500 करोड़ रुपए होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रायगढ़ जिले में एमआईडीसी पटलगंगा में राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन किया वहां देश के आर्थिक हालात पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट का समय है, विश्व में सर्वोच्च वृद्धि के अनुमान के साथ भारत को एक प्रकाशपुंज की तरह देखा जा रहा है।'

मुंबई: स्कूली बच्चों के लिए सामान खरीदने से जुड़े लगभग 206 करोड़ रूपए के ठेकों में कथित अनियमितता के मामले में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे को क्लीन चिट दे दी है। एसीबी के एक अधिकारी ने आज कहा, ‘एसीबी ने मामला बंद कर दिया है। उनके खिलाफ लगे आरोपों में कुछ भी ठोस नहीं था।’ उन्होंने कहा कि एसीबी के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव पाटिल ने एमपीसीसी के प्रवक्ता सचिन सावंत को एक पत्र लिखकर कांग्रेस के नेता को सूचित किया था कि पंकजा के खिलाफ लगे आरोपों में कुछ भी ‘सच’ नहीं पाया गया। सावंत ने पिछले एसीबी में शिकायत दर्ज कराकर पंकजा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच की मांग की थी। उन्होंने इन आरोपों का कथित तौर पर समर्थन करने वाले दस्तावेज भी जमा कराए थे। पंकजा पर आरोप था कि उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए ‘चिक्की’ (खाद्य पदार्थ), चटाइयों, नोटबुक, वाटर फिल्टर आदि सामान की आपूर्ति के ठेके देने में प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया। पंकजा ने पूर्व में इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा ने कहा था, ‘यह शब्दों का घोटाला है। मेरे खिलाफ लगे आरोप राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं।’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पूर्व में रही कांग्रेस-राकांपा की सरकार ने यही सामान 408 करोड़ रूपए में खरीदा था। उन्होंने कहा था, ‘आप उसे एक ‘खरीद’ कहते हैं और हमारी खरीद को ‘घोटाला’ कहते हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख