ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा के 2012 में हत्या के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी, उनके पति पीटर मुखर्जी और पूर्व पति संजीव खन्ना के खिलाफ हत्या और आपराधिक षडयंत्र के आरोप तय किए हैं। सभी आरोपियों को उनके खिलाफ तय आरोपों के बारे में बताया गया। उन्होंने आरोपों में खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वे मुकदमे का सामना करेंगे। न्यायमूर्ति एचएस महाजन ने मामले में सुनवाई एक फरवरी से जारी रखने का फैसला किया। सभी तीन आरोपियों को भादंसं की धारा 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र), 364 (अपहरण), 302 (हत्या), 34 (समान मंशा से कई लोगों द्वारा किया गया कृत्य), 203 (किसी अपराध के सिलसिले में गलत सूचना देना) और 201 (साक्ष्यों को नष्ट करना) के तहत आरोपित किया गया। इसके अलावा इंद्राणी और संजीव पर उनके बेटे और शीना के भाई मिखाइल बोरा की हत्या का षड्यंत्र रचने के लिए भादंसं की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत आरोप तय हुए हैं। मिखाइल ने पहले आरोप लगाए थे कि इंद्राणी ने उसी दिन उनके पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ डाल दिया था जिस दिन शीना की हत्या हुई थी। इसके अलावा इंद्राणी पर भादंसं की धारा 471 (फर्जी दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को वास्तविक दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत भी आरोप तय किए गए हैं। इंद्राणी, पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर और संजीव मंगलवार को कोर्ट में मौजूद थे। वे अलग-अलग बैठे हुए थे और बाद में अदालत के बाहर वे अपने वकीलों से बातचीत करते हुए पाए गए।

मुंबई: सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने सोमवार को केंद्र पर ‘राजनीतिक फायदे’ के लिए लगातार अध्यादेश का रास्ता अपनाने का आरोप लगाते हुए राजग सरकार से कहा कि समान नागरिक संहिता और अयोध्या में राम मंदिर के लिए भी वह यही प्रक्रिया अपनाए। अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा, अध्यादेश जारी करने का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। ऐसे परिदृश्य में, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन पर अध्यादेश लाने में किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सरकार के नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुए सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी ने कहा कि आज महिलाएं कतारों में खड़ी हैं और मुश्किलों का सामना कर रही हैं। शिवसेना ने कहा कि महिलाएं इन दिनों परेशान हैं। नोटबंदी के कारण बाजार में मंदी है, आर्थिक विकास की रफ्तार थम गई है और इसकी आंच छोटे व्यवसायियों तक पहुंच रही है। कई लोगों का रोजगार छिन गया। इसमें कहा गया, वे महिलाएं जिनके पति कश्मीर घाटी में शहीद हो गए वे नोटबंदी के कारण आतंकी हमलों में कमी आने की खबरों को हास्यास्पद बताती हैं।

मुंबई: नोटबंदी को लेकर विपक्ष तो मोदी सरकार पर हमले कर ही रहा है लेकिन शिवसेना भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। शिवसेना ने राजग सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए गठबंधन की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने शुक्रवार को मौजूदा सरकार को 'दस हजार सालों की सबसे बुरी सरकार' बताया और कहा कि भाजपा नेताओं को यह भ्रम है कि इस कवायद से सारा कालाधन रद्दी बन गया है। दिल्ली में कुछ पुराने नोट नहीं बदले जाने की वजह से आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने एक महिला के कपड़े उतारना शुरू करने की खबरों का जिक्र करते हुए शिवसेना ने कहा कि उस बदनसीब मां की हालत 'सरकार प्रायोजित निर्भया कांड' जैसी लगती है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में लिखा, "हम मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) से पूछना चाहते हैं कि आप किसकी तरफ हैं। नोटबंदी की तरफ या इस असहाय महिला की ओर। अगर सरकार इस महिला की पीड़ा को देख और समझ नहीं सकती तो ऐसी निर्मम और बहरी सरकार पिछले 10 हजार सालों में नहीं रही होगी।" पार्टी ने कहा, "अगर कोई महिला परेशानी में दिल्ली की सड़क पर बैठती है और सरकार की निंदा करती है तो यह सरकार प्रायोजित निर्भया कांड की तरह है।" शिवसेना ने कहा कि पीड़िता ने महिलाओं की दबी हुई सिसकियों और आक्रोश को सड़कों पर सामने ला दिया है।

मुंबई: बंबई हाई कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी एक शख्स को बरी करते हुए कहा कि जब दो वयस्क होशोहवास में शारीरिक संबंध बनाते हैं तो उन्हें पूरी तरह नतीजों का आभास होता है। मामले में जब शख्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया था तो महिला ने उस पर बलात्कार का आरोप लगाया। न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर ने आरोपी कुणाल मंडलिया को आरोपमुक्त करते हुए कहा कि उसके और महिला के बीच 2010 से आपसी सहमति से संबंध थे। कुणाल ने इस आधार पर आरोपमुक्त किये जाने की गुहार लगाई थी कि उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध आपसी सहमति से थे। महिला एक स्थानीय कॉलेज में प्रोफेसर है। हालांकि न्यायमूर्ति भाटकर ने कुणाल को धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी और हमले के आरोपों से बरी नहीं किया जिसके लिए उस पर मुकदमा चलेगा।महिला ने उस पर कई बार हमला करने का और उसके पैसे ले जाने का आरोप लगाया था।दोनों की मुलाकात 2010 में हुई थी और उसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई। महिला ने पुलिस में दर्ज शिकायत में दावा किया कि कुणाल ने 2011 में उससे शादी की पेशकश की थी और उसके बाद कई बार उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।उसने 2011 में कुणाल पर दुष्कर्म करने और शादी से इनकार करके धोखा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख