ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

गोंदिया: पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया शहर में स्थित होटल बिंदल में बुधवार तड़के आग लग गई। इस हादसे में होटल में सो रहे सात लोगों की नींद में ही मौत हो गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान शुरू कर दिया। गढ़चिरौली रेंज के आईजी ने आज कहा कि गोंदिया में होटल में लगी आग में सात की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, आग सुबह करीब साढ़े तीन बजे होटल परिसर में स्थित एक दुकान में लगी। शहर के व्यस्त गोरेलाल चौक में स्थित होटल की दुकान में लगी आग जल्द ही पूरी इमारत में फैल गई। गढ़चिरौली क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एस टी बोडाखे ने बताया कि आग में सात व्यक्तियों की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य जारी है और परिसर के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आग लगने के बाद होटल की दूसरी मंजिल से कूदने के कारण एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।

उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख