ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन की खिल्ली उड़ाते हुए शिवसेना ने सोमवार को कहा कि घोषणा में शामिल ज्यादातर योजनाएं संप्रग सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई थीं, और सवाल किया कि नोटबंदी के बाद स्थिति सामान्य होने के लिए और कितने ‘‘बलिदान’’ देने होंगे। सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में आज प्रकाशित लेख के अनुसार, ‘‘लोगों को आशा थी कि प्रधानमंत्री मोदी उनके जख्मों पर मरहम लगाएंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी जरा भी गंभीर थे। लाइनों में खड़े होकर 400 से ज्यादा लोगों की जान गई। सभी मृतकों के परिवार सरकार को कोस रहे होंगे।’’ शिवसेना ने कहा कि जिन परिवारों के सदस्य मरे हैं उनके लिए मोदी की घोषणाओं का कोई मोल नहीं है। उसने कहा, ‘‘मोदी द्वारा घोषित कई योजनाएं पुरानी हैं और संप्रग सरकार के समय से चल रही हैं। उदाहरण के लिए अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा को 6,000 रुपये देने की घोषणा खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 2013 से ही चल रही है।’’ पार्टी ने कहा कि किसानों के लिए घोषित योजनाओं में भी गड़बड़ है। उसने जानना चाहा, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक जिला सहकारी बैंकों में जमा चलन से बाहर हुए नोटों को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। ऐसे में यह वित्तीय नुकसान उन बैंकों को उठाना होगा। अब प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि कृषि ऋण का बोझ सरकार उठाएगी।

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक बेकरी में आग लगने से 6 लोगों की मृत्यु हो गई। ये सभी लोग बेकरी में काम करते थे। आग पुणे के कोंढवा इलाके की ‘बेकस एंड केक्स’बेकरी में सुबह तड़के लगी। जिस समय आग लगी उस समय बेकरी के अंदर वहां काम करने वाले मदूर सोये हुए थे और बाहर से ताला लगा हुआ था, जिसकी वजह से उन लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उनकी जान चली गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, मगर शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी होगी ऐसे कयास लगाए जा रहे है। दमकल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाई और मृतकों के शरीर को बाहर निकाला। बेकरी को बाहर से ताला लगाना मजदूरों के लिए काल का गाल बन गया। अगर ऐसा नही किया गया होता तो उन मजदूरों को बाहर जाने के लिए मौका मिलता जिससे उनकी जान बचा जाती।

मुंबई: ठाणे जिले के कल्याण और विटठलवाड़ी स्टेशन के बीच कुर्ला-अंबरनाथ लोकल ट्रेन के पांच डिब्बे आज सुबह पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे हुई दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि मुंबई उपनगरीय रेलवे की सेंट्रल लाइन पर रेल सेवा बाधित है वहीं कल्याण—करजत लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि बुधवार ही उत्तर प्रदेश के कानपुर ग्रामीण जिले में रूरा रेलवे स्टेशन के पास पुल पार करते समय अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी जिसमें 62 यात्री घायल हो गए थे। सेंट्रल रेलवे ने ट्विटर पर इस हादसे की जानकारी दी। सेंट्रल रूट की रेल सेवा बाधित होने के चलते बड़ी संख्या में इस रूट से यात्रा करने वाले यात्री प्रभावित हो रहे हैं। रेल की पटरी पर आई दरार को हादसे की वजह बताया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और तकनीकि कर्मचारी मौजूद हैं।

पुणे: पुणे के एक आवासीय फ्लैट से रसेल वाइपर और कोबरा जैसे 70 से ज्यादा जानलेवा सांप बरामद किए गए हैं जिन्हें अवैध तरीके से उनका जहर निकालने के लिए रखा गया था। इस फ्लैट में एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। पुलिस ने आज कहा कि रंजीत खड़गे और उसके कथित सहयोगी धनंजय बेलकुटे को कथित रूप से सांपों को लकड़ी के डिब्बों और जूट की बोरियों में रखने, उनका जहर निकालने तथा उसे बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह जब्ती कल खड़गे के किराए के मकान से की गयी। चकन थाने से जुड़े एक पुलिस निरीक्षक ने कहा, ‘हमने फ्लैट के एक कमरे से 41 रसेल वाइपर और 31 कोबरा बरामद किए। जांच में पता चला है कि दोनों कथित रूप से इन सांपों का जहर निकालते थे और उसे बेचते थे।’ उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून के संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें चकन के बाहरी इलाके के एक फ्लैट में सांपों के होने की सूचना मिली थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख