पुणे: देश भर से जब्त हो रहे मान्य करेंसी नोटों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने नकदी वितरण स्रोत’ पर सवाल खड़े किए हैं। यह सवाल ऐसे समय में उठाया गया जब देश में नकदी का संकट है। नोटबंदी पर हमला जारी रखते हुए वरिष्ठ नेता ने कहा कि जहां आम आदमी बैंक की कतार में पैसे पाने के लिए खड़ा है, वहीं नए नोट के करोड़ो रुपये ‘गलत इरादे’ वाले लोगों के पास से जब्त किए जा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में चार स्रोत से पैसे वितरित किए जाते हैं। पवार ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘चार छापेखाने, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अन्य बैंक से पैसे वितरित होते हैं। जब आम आदमी को बैंकों से पैसे पाने में कठिनाई हो रही है, ऐसे समय में नए नोट वाले करोड़ों रुपये वैसे लोगों के पास से बरामद हो रहे हैं, जिनके इरादे नेक नहीं हैं। क्या बड़े पैमाने पर ये नकदी इन्हीं स्रोतों से आ रही हैं?’ वह पिम्परी में गैर शिक्षण नियोक्ताओं के राज्य स्तरीय शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए पवार ने कहा, ‘मोदी जी ने 50 दिन के लिए कहा है। अब हम लोग दिन गिन रहे हैं। चालीस दिन बीत चुके हैं।
अब 10 दिन बचे हैं। देखते हैं कि क्या होता है।’