ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में परेशानियों में घिरे किसानों का कर्ज माफ करने की विपक्षी कांग्रेस और राकांपा की मांग के समर्थन में शिवसेना भी सामने आयी गयी और इस कारण हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को कुछ बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। जैसे ही आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कार्य स्थगन नोटिस के जरिये राज्य में लगातार पड़ने वाले सूखे के चलते किसानों की दुर्दशा पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि कर्ज माफ किये जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। राकांपा नेता अजीत पवार ने भाजपा से कहा कि वह याद करें कि कैसे उसके मंत्री विपक्ष में रहते हुये किसानों के मुद्दे उठाते थे। उन्होंने पूछा, ‘जब उद्योगों का कर्ज माफ किया गया है तो सरकार किसानों के साथ ऐसा क्यों नहीं कर रही।’ इसके बाद विपक्षी सदस्य आसन के समक्ष आ गये और नारेबाजी करने लगे। बाद में शिवसेना विधायक भी प्रदर्शन में शामिल हो गये। हालांकि उन्हें नारेबाजी करते हुए नहीं देखा गया।

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र में गढ़चिरौली कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जीएन साईंबाबा समेत पांच लोगों को नक्सलियों की मदद के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई है। गढ़चिरौली की अदालत ने जीएन साईंबाबा समेत पांच लोगों को यूएपीए एक्ट के तहत दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। डीयू प्रोफेसर समेत जेएनयू के दो छात्रों हेममिश्रा और प्रशांत राही को उम्रकैद की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि 2013 में खुफिया जानकारी के बाद हेममिश्रा तथा प्रशांत राही को गढचिरौली में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस कहा था कि उनके पास से कुछ दस्तावेज तथा माइक्रो चिप बरामद हुए। इन दस्तावेज़ों और माइक्रो चिप के अध्ययन से पता चला कि यह दोनों अबूजमाड में वरिष्ठ माओवादी नेताओं से मिलने जा रहे थे और यह भेंट साईंबाबा की मदद से तय हुई थी। बाद में गढचिरौली पुलिस की एक टीम ने सितंबर 2013 में दिल्ली जाकर साईंबाबा के घर की तलाशी ली और उनके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और अन्य कागजात बरामद किए थे। चूंकि साईंबाबा शारीरिक रूप से विकलांग हैं और व्हीलचेयर पर निर्भर हैं, उन्हें उस वक्त गिरफ्तार नहीं किया गया था। हेममिश्रा तथा प्रशांत राही से पूछताछ के बाद गढचिरौली पुलिस ने अहेरी न्यायालय में तीनों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी थी। बाद में वह भी पुलिस की गिरफ्त में आए थे। प्रोफ़ेसर जीएन साईबाबा बतौर सामाजिक कार्यकर्ता, रिवोल्यूशनरी डेमोक्रेटिक फ्रंट नाम की भी एक संस्था से जुड़े हुए हैं।

मुंबई: विमानवाहक पोत आईएनएस विराट को 30 साल की सेवा के बाद भारतीय नौसेना से विदाई दी गयी. इस जंगी जहाज को सोमवार शाम नौसेना प्रमुख सुनील लांबा और सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम में विदाई दी गयी. आईएनएस विराट दूसरा ‘सेंटोर’श्रेणी का विमान वाहक है जो 30 सालों तक भारतीय नौसेना की सेवा में रहा. इसके पूर्व इस विमानवाहक पोत ने रॉयल ब्रिटिश आर्मी के लिए अर्जेंटीना के विरूद्ध फाकलैंड की लड़ाई जीती थी. यह 27,800 टन का है और इसने नवंबर, 1959 से अप्रैल 1984 तक एचएमएस हर्मीस के तौर पर ब्रिटिश सेना में अपनी सेवा दी तथा नवीनीकरण के बाद इसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. अस्सी के दशक के उत्तरार्ध में भारतीय नौसेना ने 6.5 करोड़ डॉलर में इसे खरीदा था और 12 मई, 1987 को इसे फिर बेड़े में शामिल किया गया था. अपनी सेवा के आखिर दिन इस विमान वाहक का प्रारब्ध अस्पष्ट है कि इसे लक्जरी होटल में तब्दील किया जाएगा या फिर यह नष्ट करने के लिए स्क्रैपयार्ड ले जाया जाएगा। नौसेना प्रमुख ने इस कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम चाहेंगे कि विराट को मुम्बई में संग्रहालय बनाया जाए या फिर इसे गोताखोरी स्थल।’ नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने केंद्र सरकार के साथ संयुक्त उपक्रम के माध्यम से इसे विशाखापत्तनम में मनोरंजन स्थल में तब्दील करने के आंध्रप्रदेश के प्रस्ताव पर अबतक कोई निर्णय नहीं लिया है।'

मुंबई: शिवसेना ने बहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में मेयर और डिप्टी-मेयर के पदों के लिए आज (शनिवार) अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। वहीँ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा भाजपा मुंबई के महापौर और उपमहापौर के पदों पर चुनाव नहीं लड़ेगी साथ ही शिवसेना का भाजपा करेगी। उन्होंने कहा की शिवसेना को समर्थन देने के साथ-साथ बीएमसी में पारदर्शिता को लेकर कोई समझौता नही किया जाएगा। बीएमसी चुनावों के नतीजों में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। मुंबई में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर आठ मार्च को चुनाव होना है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनिल परब ने बताया कि विश्वनाथ महादेश्वर मेयर पद के लिए और हरेश्वर वलीर्कर डिप्टी-मेयर पद के लिए शिवसेना के उम्मीदवार होंगे। बीएमसी चुनावों में 84 सीटें जीतकर शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी जबकि भाजपा 82 सीटें जीतकर दूसरे पायदान पर रही। हालांकि, 227 सदस्यों वाली बीएमसी की सत्ता में आने के लिए जरूरी 114 सीटें किसी पार्टी को नहीं मिल सकी। बहरहाल, सबसे ज्यादा पार्षदों वाली पार्टी दोनों पदों के लिए अपने उम्मीदवारों को निर्वाचित करा सकती है, बशर्ते अन्य पार्टियां एकजुट होकर अपने संयुक्त उम्मीदवार नहीं उतारें। स्थानीय संगठन अखिल भारतीय सेना की उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल करने वाली गीता गवली की ओर से भाजपा को समर्थन दिए जाने का ऐलान किए जाने के बाद पार्टी का संख्याबल 83 हो गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख