मुंबई: शिवसेना ने बहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में मेयर और डिप्टी-मेयर के पदों के लिए आज (शनिवार) अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। वहीँ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा भाजपा मुंबई के महापौर और उपमहापौर के पदों पर चुनाव नहीं लड़ेगी साथ ही शिवसेना का भाजपा करेगी। उन्होंने कहा की शिवसेना को समर्थन देने के साथ-साथ बीएमसी में पारदर्शिता को लेकर कोई समझौता नही किया जाएगा। बीएमसी चुनावों के नतीजों में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। मुंबई में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर आठ मार्च को चुनाव होना है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनिल परब ने बताया कि विश्वनाथ महादेश्वर मेयर पद के लिए और हरेश्वर वलीर्कर डिप्टी-मेयर पद के लिए शिवसेना के उम्मीदवार होंगे। बीएमसी चुनावों में 84 सीटें जीतकर शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी जबकि भाजपा 82 सीटें जीतकर दूसरे पायदान पर रही। हालांकि, 227 सदस्यों वाली बीएमसी की सत्ता में आने के लिए जरूरी 114 सीटें किसी पार्टी को नहीं मिल सकी। बहरहाल, सबसे ज्यादा पार्षदों वाली पार्टी दोनों पदों के लिए अपने उम्मीदवारों को निर्वाचित करा सकती है, बशर्ते अन्य पार्टियां एकजुट होकर अपने संयुक्त उम्मीदवार नहीं उतारें। स्थानीय संगठन अखिल भारतीय सेना की उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल करने वाली गीता गवली की ओर से भाजपा को समर्थन दिए जाने का ऐलान किए जाने के बाद पार्टी का संख्याबल 83 हो गया है।
बीएमसी में अभी शिवसेना के पास 84 सीटें हैं और उसे चार निर्दलीयों का समर्थन है। भाजपा को 82 सीटें मिली हैं जबकि अखिल भारतीय सेना के एक पार्षद ने उसे समर्थन देने का ऐलान किया है। कांग्रेस के पास 31, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पास नौ, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पास सात, समाजवादी पार्टी (सपा) के पास छह, एआईएमआईएम के पास दो, एबीएस की एक और एक निर्दलीय की सीटें हैं।