ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: रामनवमी के दिन कैबिनेट की पहली बैठक में यूपी के किसानों की कर्जमाफी के सीएम आदित्यनाथ योगी के फैसले का शिवसेना ने तारीफ की है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिखाया कि ऋण माफी केवल एक चुनावी जुमला नहीं था। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार में भागीदार शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने मंगलवार को राज्य में किसानों का ऋण माफ करने की मांग की। साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ को 2.15 करोड़ से अधिक किसानों के कुल 36,359 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने पर बधाई दी। महाराष्ट्र और केन्द्र दोनों में भाजपा की गठबंधन सहयोगी ठाकरे ने एक बयान में यहां कहा, योगी आदित्यनाथ ने ऋण माफ करके किसानों को राहत दिया है। मैं उन्हें तुरंत निर्णय लेने के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, मैं (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री) देवेंद्र फडणवीस से अपील करता हूं कि आदित्यनाथ के कदमों पर चलें और ऋण माफी की घोषणा करें। शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र दोनों स्थानों पर सरकार में भाजपा की सहयोगी है। उधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर सत्तारूढ़ भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि वादों को पूरा नहीं करना सत्तारूढ़ पार्टी की विशेषता है। पवार ने पनवेल में विपक्षी पार्टियों की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, लोगों के वादे पूरा नहीं करना भाजपा की विशेषता है।

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने से इनकार करते हुए ऐसे समाचार को मनोरंजक खबरें बताया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनका नाम राष्ट्रपति पद के लिए नहीं आएगा, यदि इसका प्रस्ताव रखा भी जाता है तो वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे। राजवाड़ा महल में आयोजित एक सम्मान समारोह में भागवत ने कहा कि यह खबर गलत है कि अगामी राष्ट्रपति चुनावों में मैं नामित होना वाला हूं। मीडिया जो समाचार दिखा रही है, वह मनोरंजन की खबर है। राष्ट्रपति बनने की अपनी महत्वकांक्षा पर स्पष्टीकरण देते हुए, भागवत ने कहा था कि संघ परिवार का सदस्य होने के नाते वह अपने संगठन और समाज के प्रति समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि जब हम संघ में शामिल होते हैं, हम अन्य सभी संभावनाओं के लिए दरवाजे बंद कर देते हैं। हम सिर्फ संघ परिवार और समाज के लिए काम करते हैं। मेरा नाम राष्ट्रपति पद के लिए नहीं आएगा। यदि मेरे नाम का प्रस्ताव आता भी है तो, मैं उसे स्वीकार नहीं करूंगा। शिवसेना सांसद संजय राउत ने दो दिन पहले शीर्ष पद के लिए भागवत का नाम सुझाते हुए कहा था कि वह राष्ट्रपति पद के लिए सही चुनाव होंगे। राउत ने कहा था, यह देश का शीर्ष पद है। किसी साफ-सुथरी छवि वाले को इस पर पदासीन होना चाहिए। हमने सुना है कि राष्ट्रपति पद के लिए मोहन भागवत के नाम पर चर्चा चल रही है।

मुंबई: शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी सांसद रवींद्र गायकवाड़ के व्यवहार का समर्थन नहीं करती लेकिन पार्टी नेता जहां जरूरत होगी अपने हाथ उठाएंगे। राउत ने कहा, किसी पर हमला करना शिवसेना की कभी संस्कृति नहीं हो सकती लेकिन हम निश्चित तौर पर जहां जरूरी होगा अपने हाथ उठाएंगे। एयर इंडिया समेत 6 एयरलाइन्स के बैन के बाद शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को ट्रेन से मुंबई लौटना पड़ा। शुक्रवार को वह दिल्ली से ट्रेन में सवार हुए। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के स्पोक्सपर्सन, दीपेंद्र पाठक ने बताया कि एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में एयरलाइन्स के स्टाफर की शिकायत पर सांसद के खिलाफ आईपीसी 308 और 355 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इसे आगे की जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंपा है। गायकवाड़ द्वारा गुरुवार को एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से मारने के बारे में पार्टी के रूख को लेकर हुए राउत ने कहा, शिवसेना रवींद्र गायकवाड़ के व्यवहार का कभी समर्थन नहीं करती। लेकिन यह पता लगाने के लिए जांच होनी चाहिए कि हमारे सांसद को इस तरह से व्यवहार करने के लिए क्यों बाध्य होना पड़ा। यह केवल एक सांसद की बात नहीं है बल्कि एयर इंडिया की खराब सेवा के चलते हजारों यात्रियों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है।

मुंबई: महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आश्वासन मिलने एवं बंबई हाई कोर्ट के दखल के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। रिजडेंट डॉक्टर्स आज काम पर वापस लौट आए। फडणवीस के कल रेजिडेंट डॉक्टरों को काम पर वापस लौटने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने की अंतिम चेतावनी देने के बाद आज डॉक्टरों ने अपनी पांच दिन की हड़ताल को समाप्त कर दिया। बंबई हाई कोर्ट ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों को गुरुवार को फटकार लगाते हुए उनसे हड़ताल खत्म करने को कहा था। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री के साथ कल हुई उनकी बैठक संतोषजनक रही। बयान में कहा गया कि राज्य सरकार ने आश्वासन पत्र जारी किया है और हमें लगता है कि हमारी मांगों पर ध्यान दिया जा रहा है। हमने अपने सदस्यों को शनिवार सुबह से काम पर लौटने को कहा है। बता दें कि राज्य के विभिन्न इलाकों में रेजिडेंट डॉक्टरों पर हुए अनेक हमलों के बाद 4500 से अधिक डॉक्टर पिछले पांच दिन से सामूहिक हड़ताल पर थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख