नागपुर: विधान भवन में बिजली आपूर्ति करने वाले स्विचिंग केंद्र में भारी बारिश के कारण पानी भरने की वजह से महाराष्ट्र विधानसभा की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी और सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित रही। तेज बारिश की वजह से विधायक बाहर नहीं निकल सके इसलिए रोशनी के लिए मोमबत्तियां जलानी पड़ीं। दरअसल, नागपुर में गुरुवार रात से भारी बारिश हो रही है। इससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। विधान भवन को बिजली आपूर्ति करने वाले स्विचिंग केंद्र में भी पानी भरने की वजह से सुरक्षा कारणों से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। सदन की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने घोषणा की कि स्विचिंग सेंटर के बंद होने की वजह से बिजली बंद की जानी है। सदन की कार्यवाही 11 बजे तक स्थगित रही। भवन में पानी बढ़ते सीवर की सफाई करवाई गई जिससे जमा पानी निकल सके।
शिवसेना सरकार पर बरसी
सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने फौरन सरकार की आलोचना की। शिवसेना नेता सुनील प्रभु ने कहा कि अगर यह मुंबई में हुआ होता तो शिवसेना के कब्जे वाली मुंबई नगर निकाय की आलोचना हो रही होती। हर कोई बृहमुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) के खिलाफ जांच की मांग कर रहे होते।
उन्होंने कहा कि नागपुर महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी है और महत्वपूर्ण शहर है। नागपुर निगर निगम भाजपा चलाती है। विधानसभा सत्र की कार्यवाही बारिश की वजह से बाधित नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए इसे बुनियादी आधारभूत ढांचा मुहैया कराना चाहिए था।
मंत्री ने दी सफाई
ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि बारिश ने विधानसभा की कार्यवाही को इस तरह से प्रभावित किया है। यह शायद जलनिकासी प्रणाली की साफ - सफाई नहीं किए जाने के कारण हुआ है।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को देश के 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के मध्य क्षेत्र और विदर्भ इलाके समेत नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, समुद्र से सटे इलाकों में तूफान की आशंका जाहिर की गई है।