ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे परवान चढ़ रहा है, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कथित घटनाएं सामने आ रहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी चुनाव आयोग तक मामला पहुंचा है। वर्धा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए भाषण को लेकर चुनाव आयोग में कांग्रेस की शिकायत के बाद महाराष्ट्र के निर्वाचन अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। कांग्रेस ने वर्धा में मोदी के भाषण के खिलाफ आयोग में शिकायत की थी और आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री के बयान नफरत पैदा करने वाले और विभाजनकारी हैं। एक सूत्र ने शुक्रवार को कहा, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गयी है।' रिपोर्ट आने के बाद आयोग की ओर से उचित कदम उठाया जाएगा।

पीएम मोदी कर रहे कांग्रेस को ब्लैकमेलः आंबेडकर

महाराष्ट्र के दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के देश के कई राज्यों में अन्य दलों से गठबंधन न करने को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने जहां पीएम मोदी को 'ब्लैकमेलर' कहा है वहीं कांग्रेस के ब्लैकमेल होने की बात कही है।

मुंबई: मुंबई की एक विशेष अदालत ने शीना बोरा हत्याकांड के आरोपी पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी की अंतरिम जमानत अर्जी बृहस्पतिवार को खारिज कर दी। नवंबर, 2015 से जेल में बंद मुखर्जी की पिछले महीने एक निजी अस्पताल में बाईपास सर्जरी हुई थी। उसके बाद वह मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत की मांग करते हुए अदालत पहुंचे थे। उनके वकीलों ने दलील दी थी कि आर्थर रोड जेल की दशा अस्वास्थ्यकर है और बाईपास सर्जरी के उपरांत वापस वहीं भेजने से उन्हें संक्रमण होगा। हालांकि, अदालत को यह दलील हजम नहीं हुई।

विशेष सीबीआई न्यायाधीश जे सी जागदाले ने अपने आदेश में कहा कि मुखर्जी को एक अलग बिल्डिंग में रखा गया है। अदालत ने शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ चल रही प्रत्यर्पण की कार्यवाही का हवाला देते हुए कहा, ''यह वही परिसर है जिसे भारत सरकार ने एक भगोड़े आरोपी के मामले में ब्रिटेन की एक अदालत में पेश किया है।"

नागपुर: पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को राफेल सौदे में भ्रष्टाचार होने की बात पता होने का दावा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आई तो इस सौदे की जांच की जाएगी। गांधी ने यहां एक रैली में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान खरीद सौदे में बदलाव किया जिसकी वजह से इसके दाम बढ़ गये। उन्होंने कहा, ''मैं आपको बता रहा हूं कि चुनाव के बाद जांच शुरू होगी और चौकीदार जेल में होंगे।"

गांधी ने कहा, ''रक्षा मंत्रालय का दस्तावेज बताता है कि नरेंद्र मोदी ने मूल सौदे में बदलाव किया और एक विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदा।" राफेल मुद्दे पर अनिल अंबानी को निशाना बनाते हुए गांधी ने कहा कि रक्षा निर्माण में उद्योगपति की विशेषज्ञता नहीं है, उनका व्यवसाय विफल हो गया और उनके पास धन नहीं है, फिर भी उन्हें ''सबसे बड़ा रक्षा ठेका मिला।" उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी 'न्याय योजना' को विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के बाद ही अंतिम रूप दिया गया। गांधी ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो योजना के तहत गरीब भारतीय परिवारों के खाते में वार्षिक 72 हजार रुपये जमा कराए जाएंगे।

नागपुर: महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी दल पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) के नेता जयदीप कावाडे को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। जयदीप पर भाजपा नेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ महिला विरोधी अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि कावाडे को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। जयदीप पीआरपी अध्यक्ष और एमएलसी जोगेंद्र कावाडे के बेटे हैं।

पुलिस के मुताबिक, कावाडे ने सोमवार को नागपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान ईरानी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। कवाडे की इस टिप्पणी का वीडियो सोमवार को ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए था। कावाडे ने ईरानी के अपने माथे पर बड़ी बिंदी लगाने को लेकर यह टिप्पणी की थी। चुनाव अधिकारी मदन सूबेदार ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं की शिकायत पर उसके खिलाफ लकड़गंज पुलिस थाने में धारा 295 (ए), 500, 204 और 171जी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख