ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है। इस सूची में सुप्रिया सुले और संजय दीना पाटिल समेत 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि सुप्रिया सुले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी हैं जिन्हें बारामती से उतारा गया है। एनसीपी ने गुरुवार को महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 12 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं।

एनसीपी की ओर से जारी की गई सूची कुछ इस प्रकार है-

प्रत्याशी का नाम ------ लोकसभा निर्वचान क्षेत्र का नाम

सुप्रिया सुले  ---- बारामती

उदयन राजे भोसले--- सतारा

सुनील तटकरे---- रायगढ़

मुंबई: शिवसेना ने अपने सहयोगी दल भाजपा को विपक्षी दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी। शिवसेना ने कहा कि ऐसा करने से भविष्य में समस्या पैदा हो सकती है। शिवसेना का यह बयान महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटील के बेटे को भाजपा में शामिल किए जाने के बाद आया है। एनडीए के घटक दल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया ब्लॉग पोस्ट का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार पर्यायवाची हैं।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा, ‘कांग्रेस और एनसीपी से नेताओं का आना आज लाभकारी लग सकता है लेकिन इससे भविष्य में समस्या पैदा हो सकती है। हमारा अनुभव यही कहता है। लोग आज आ रहे हैं, क्योंकि सत्ता है। जब कुछ नहीं होगा, वे अन्य लोगों से संबंध जोड़ेंगे।’

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन के पास बड़ा दर्दनाक हादसा घटा। सीएसटी रेलवे स्टेशन पर जाने वाले एक फुटओवर ब्रिज का आधा हिस्सा भरभरा कर बृहस्पतिवार रात करीब 7.30 बजे को गिर गया। इस हादसे में पांच की मौत हो गई और 34 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में अब तक तीन लोगों की शिनाक्त हो पाई है, जिसमें अपूर्वा प्रभु (35) और रंजना काम्बले (45) और जाहिद (32) शामिल हैं। मृत दोनों महिलाएं जीटी अस्पताल में काम करती थी। 40 साल पुराना फुटओवर ब्रिज मुंबई महानगरपालिका का बताया गया है। इसके जरिए सड़क पार कर सीएसटी स्टेशन जाया जाता है।

जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ब्रिज पर काफी भीड़ थी। वहीं, सड़क मार्ग पर भी वाहनों का आना जाना जारी था। रात का वक्त होने के कारण लोग अपने दफ्तरों से निकलकर घर जा रहे थे। इसी दौरान ब्रिज का आधा हिस्सा गिर गया, जो ब्रिज पर थे वे धड़ाम से नीचे गिर गए और मलबे के गुबार में दब गए। हादसे के बाद पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

बई: राकांपा नेता शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में भले ही सबसे बड़े दल के रूप में उभरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे कार्यकाल का मौका शायद ही मिले। वह यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। पवार ने कहा, ''भाजपा संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है और उसे सहयोगी दलों (सरकार बनाने के लिए) की जरूरत होगी। इस परिदृश्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा अवसर मिलने की संभावना नहीं है।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह नई दिल्ली में मार्च 14 व 15 को देश के कुछ क्षेत्रीय दलों से मिले थे, जहां 'महागठबंधन के बारे में चर्चा की गई। सोमवार (11 मार्च) को पवार ने कहा था कि वह अगले महीने हो रहे लोकसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी नहीं उतरेंगे। इस 78 साल के वरिष्ठ राजनेता ने कहा कि उनके परिवार के दो सदस्य इस चुनाव में उतर रहे हैं, ऐसे में, ''किसी को पीछे हटना ही होगा। हालांकि पवार ने इससे पहले कहा था कि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख