ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछड़ा होने के कारण कांग्रेस ने गालियां दी। अनेक बार कांग्रेस और उनके साथियों ने मेरी हैसियत बताने वाली, मेरी जाति बनाने वाली गालियां दी है। इस बार तो उन्होंने सारी हदें पार कर दी, अब वे पूरे पिछड़े समाज को ही चोर कहने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली में एयर कंडीशन कमरों में बैठकर कयास लगाते हैं, उन लोगों को धरती की सच्चाई पता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अब समझ आया कि शरद राव ने मैदान क्यों छोड़ दिया। शरद राव भी खिलाड़ी हैं, वो हवा का रुख जान लेते हैं। वो अपना नुकसान कभी नहीं होने देते।

इससे पहले मंगलवार को आए आंधी-तूफान से हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य कुछ राज्यों में कल आए तूफान में कई लोगों की मृत्यु हुई है। जिन्होंने अपने स्वजन खोये हैं उन परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। किसानों की फसलों का भी नुकसान हुआ है। मैंने अफसरों से कहा है कि आम जन को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जाए।

मुंबई: जम्मू-कश्मीर को देश से अलग करने की मांग करने वालों को फटकार लगाने के लिए नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री यह भी सुनिश्चित करें कि चुनाव के बाद बहुमत ना होने की स्थिति में भी पीडीपी, नेकां, राकांपा राजग का हिस्सा ना हों। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में कहा कि हालांकि यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री ने देश को बांटने की कोशिश करने वालों के खिलाफ बोला, लेकिन उन्हें लोगों को दो बातों का आश्वासन भी देना होगा।

शिवसेना ने कहा, ''कल, सरकार गठन के लिए कितनी भी सीटों की दरकार हो, देश को बांटने की बात करने वालों के साथ कोई संबंध नहीं होना चाहिए। जिन्होंने कश्मीरियों की तीन पीढ़ियां बर्बाद कर दीं उन्हें मोदी के मंत्रिमंडल या राजग में जगह नहीं मिलनी चाहिए।" शिवसेना ने कहा कि देश को ''बांटने की चाह रखने वालों का समर्थन'' करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ मोदी का यह रुख चुनाव के बाद भी कायम रहना चाहिए।

बुलढाणा: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अप्रैल-मई लोकसभा चुनाव के बाद अगर अगली सरकार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की बनती है तो वह किसानों का पूर्ण कर्ज माफ करेंगे और राफेल लड़ाकू विमान सौदे की विस्तृत जांच करवाएंगे। पवार ने बुलढाणा से राकांपा के लोकसभा उम्मीदवार राजेंद्र शिंगणे के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान यह बात कही। कांग्रेस राफेल सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है जबकि केंद्र इस बात पर कायम है कि सौदे में सभी नियम-कानूनों का ध्यान रखा गया है।

पवार ने रैली में कहा, “हम राफेल सौदे की विस्तृत जांच कराएंगे और सच बाहर आने तक चुप नहीं बैठेंगे। कांग्रेस एवं राकांपा की संप्रग के एक बार सत्ता में आने के बाद हम किसानों की समस्या का समाधान करेंगे।” पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, “हम किसानों का पूरा कर्ज माफ करने के साथ ही 1.5 गुणा ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे। हम महज घोषणाएं नहीं करते हैं।” उन्होंने कहा कि संप्रग ने पूर्व (2009) में भी कर्ज माफ किया और कहा कि किसानों से जुड़े किसी मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

मुंबई: अभिनेत्री से राजनीति में उतरीं उर्मिला मातोंडकर को उत्तर मुंबई में उनके चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस और “भाजपा समर्थकों” के बीच हुई झड़प के बाद सोमवार को पुलिस संरक्षण दिया गया। पुलिस ने बताया कि बोरीवली स्टेशन के पास यह झड़प हुई जहां उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार मातोंडकर प्रचार कर रही थीं। मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बोरीवली रेलवे स्टेशन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखते ही 'मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए थे।

भाजपा ने इस सीट से अपने मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को ही मैदान में उतारा है। मातोंडकर ने पत्रकारों को बताया कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उनकी रैली में घुस गए थे जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। जोन 11 के डीसीपी संग्राम सिंह निशानदार ने बताया कि हमें मातोंडकर से एक आवेदन प्राप्त हुआ और चुनाव खत्म होने तक उनको सुरक्षा दी गई है। यह पूछने पर कि हाथापाई में शामिल लोग भाजपा के समर्थक थे जैसा कि मातोंडकर दावा कर रही हैं, डीसीपी ने कहा कि पुलिस के पास इस वक्त यह साबित करने के लिए ऐसा कोई सबूत नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख