नागपुर: महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी दल पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) के नेता जयदीप कावाडे को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। जयदीप पर भाजपा नेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ महिला विरोधी अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि कावाडे को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। जयदीप पीआरपी अध्यक्ष और एमएलसी जोगेंद्र कावाडे के बेटे हैं।
पुलिस के मुताबिक, कावाडे ने सोमवार को नागपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान ईरानी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। कवाडे की इस टिप्पणी का वीडियो सोमवार को ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए था। कावाडे ने ईरानी के अपने माथे पर बड़ी बिंदी लगाने को लेकर यह टिप्पणी की थी। चुनाव अधिकारी मदन सूबेदार ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं की शिकायत पर उसके खिलाफ लकड़गंज पुलिस थाने में धारा 295 (ए), 500, 204 और 171जी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
थाने के इंस्पेक्टर भानुदास तिडोलकर ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कावाडे को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया था।