ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आतंकवादी और कट्टरपंथी ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए संघ काम करना जारी रखेगा। भागवत ने शनिवार को ट्विटर पर आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में नौ अप्रैल को आतंकवादियों के हमले के बाद शर्मा की मौत हो गई थी।

भागवत ने आरएसएस के ट्विटर अकाउंट पर एक संदेश में कहा, ‘‘..दुख की इस घड़ी में हम संकल्प करते हैं कि उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। दुगनी गति से काम करते हुए हम आतंकवादी और कट्टरपंथी जैसी देश विरोधी ताक़तों को इस भूमि से उखाड़ फेकेंगे...।”

मुंबई: कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी शुक्रवार को शिवसेना में शामिल हो गईं। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पर हाल ही में उनसे दुर्व्यवहार करने वाले कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी में शामिल करने का आरोप लगाया था। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में चतुर्वेदी का स्वागत किया। ठाकरे ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं को चतुर्वेदी के रूप में एक ‘‘अच्छी बहन’’ मिल गई है। इससे पहले कांग्रेस की मीडिया सेल की संयोजक रहीं चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश में कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी में वापस लिए जाने को लेकर नाराजगी जताई थी, जिन्होंने कुछ दिन पहले मथुरा में उनके संवाददाता सम्मेलन में उनसे ‘‘दुर्व्यवहार’’ किया था और उन्हें ‘‘धमकी’’ दी थी।

उन्होंने उपनगर बांद्रा में ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ में कहा कि उनके खिलाफ टिप्पणी करने वाले कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी ने फिर से शामिल कर लिया, जिससे वह दुखी थीं। कांग्रेस का नाम लिए बगैर चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने उस पार्टी को दस साल दिए जहां उन्हें लगा कि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बावजूद महिलाओं के मुद्दों पर बोल सकती हैं।

मुंबई: मालेगांव विस्फोट में अपने बेटे को खोने वाले एक पिता ने बृहस्पतिवार को यहां विशेष एनआईए अदालत का रुख कर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का अनुरोध किया। विस्फोट की इस घटना में अपने बेटे को खोने वाले निसार सईद नाम के व्यक्ति ने अदालत में यह अर्जी दी है। दरअसल, एक दिन पहले ही बुधवार को भाजपा ने प्रज्ञा को मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है।

उत्तर महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में यह विस्फोट सितंबर 2008 में हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे। विशेष एनआईए मामलों के न्यायाधीश वी एस पाडलकर ने एनआईए और प्रज्ञा, दोनों से इस पर जवाब मांगा है तथा मामले को सोमवार के लिए निर्धारित कर दिया। मृतक के पिता ने अर्जी में प्रज्ञा (फिलहाल जमानत पर रिहा) को मुंबई में अदालत की कार्यवाही में शामिल होने के लिए निर्देश देने और मामले में मुकदमे के प्रगति पर रहने को लेकर उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की है।

जालना: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने उनके परिवार के सदस्य के बारे में बोलने को लेकर सीधा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास पत्नी और बच्चे नहीं हैं, इसलिए वह परिवार के महत्व को नहीं समझ सकते हैं। सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, “उनके परिवार में कोई नहीं है, कैसे वह जानेंगे कि कैसे परिवार में काम होता है और कैसे बच्चे और पत्नी की देखभाल की जाती है। यही वजह है कि वह दूसरे के घरों में ताकझांक करते हैं। दूसरे के घरों में झांकना अच्छी बात नहीं है मोदी जी। मैं बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन निचले स्तर तक नहीं जाना चाहता हूं।”

एनसीपी चीफ ने कहा कि मोदी खुद के बारे में हमेशा बोलते रहते हैं, जो उन्हें मुफ्त में पब्लिसिटी देता है। पवार ने आगे कहा- “लोग यह सोचते हैं कि अगर इस व्यक्ति (पवार) के बारे में चर्चा करते हैं, तो अवश्य उनमें कोई बात होगी। लेकिन, जब वे बात करते हैं, वह कहते हैं कि पवार जी अच्छे व्यक्ति हैं लेकिन उनके परिवार में समस्या है क्योंकि उनके परिवार के सदस्यों के बीच आपसी तालमेल नहीं है।”

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख