ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच में 240 सीटों को लेकर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले केंद्र सरकार अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है। यह केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, यह हर जगह हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम बाकी की बची हुई सीटों को लेकर अन्य दलों से बातचीत कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले 8-10 दिनों में सीटों का बंटवारा हो जाएगा।

बता दें कि अभी हाल ही में एनसीपी को तगड़ा झटका लगा था। पार्टी के मुंबई अध्यक्ष सचिन अहीर गुरुवार को यहां शिवसेना में शामिल हो गए थे। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बांद्रा में ठाकरे के आवास मातोश्री पर एक समारोह में अहीर और उनकी पत्नी संगीता का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया था।

मुंबई: महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश की वजह से बदलापुर के पास महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन बाढ़ में फंसी हुई है। 11 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बड़े पैमाने पर बचाव कार्य किया जा रहा है। बचाव दल में एनडीआरएफ के अलावा अब भारतीय नौसेना भी शामिल हो गई है। यात्रियों को ट्रेन से निकालकर दूसरे स्थान पर भेज दिया गया है। नौसेना के आठ बाढ़ बचाव दल जिसमें तीन गोताखोर दल शामिल हैं, नौकाओं और लाइफ जैकेट जैसी बचाव सामग्री के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

बचाव राहत में गोताखोरों के साथ एक सीकिंग हेलीकाप्टर भी भेजा गया है। रेलवे की तरफ से ट्रेन में फंसे हुए यात्रियों को बिस्किट और पीने का पानी बांटा जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल और शहर की पुलिस उस स्थान पर पहुंच गई है जहां ट्रेन पानी में फंसी है। सूचना और जनसंपर्क के महानिदेशक बृजेश सिंह ने कहा कि बचाव के लिए तीन नौकाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह ट्रेन में ही रहें। जनजीवन के साथ हवाई यात्रा प्रभावित मुंबई में एक बार फिर भारी बारिश होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

मुंबई: मेडिकल स्टूडेंट पायल तडवी आत्महत्या मामले में जो सुसाइड नोट सामने आया है, वह हैरान करने वाला है। मुंबई के बी वाई एल नायर अस्पताल में तीन मेडिकल छात्रों ने 26 वर्षीय पायल ताडवी का महीनों तक मानसिक रूप से उत्पीड़न किया। उसे अपमानित किया गया और बदतमीजी की गई.. और आखिरकार उसे खुद की जान लेने पर मजबूर किया। यह बात पायल तड़वी के सुसाइड नोट से सामने आया है, जिसे पुलिस ने गुरुवार को जारी किया। मुंबई पुलिस ने 1,200 पन्नों की चार्जशीट दायर की है, जिसमें तीन पन्नों का सुसाइड नोट है। तीनों आरोपियों - हेमा आहूजा, भक्ति मेहरा और अंकिता खंडेलवाल को इस पत्र में आत्महत्या के लिए जिम्मेदार माना गया है।

पायल तड़वी (26) मेडिकल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और वह बी वाई एल नायर अस्पताल से संबद्ध थी। उसने 22 मई को अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। अपने माता-पिता को संबोधित सुसाइड नोट में पायल तड़वी ने लिखा कि उसे जब परेशान किया जा रहा था, तब विभाग से उसे किसी तरह की मदद नहीं मिली।

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी को गुरुवार को बड़ा झटका लगा। पार्टी की ओर से मुंबई प्रमुख सचिन अहीर शिवसेना में शामिल हो गए। अहीर के शिवसेना में शामिल होने के समय शिवसेना अध्यक्ष उद्घव ठाकरे मौजूद थे। बता दें कि सचिन अहीर साल 2015 से एनसीपी के मुंबई प्रमुख थे। उनके बीजेपी नेताओं से संपर्क की कई अफवाहें भी थीं। शिवसेना में शामिल होने को लेकर एनसीपी के ही कई नेता हैरान हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं। माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे इस बार मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, सचिन अहीर तीन बार वर्ली से विधायक रहे हैं। उन्होंने साल 2014 में शिवसेना के सुनील शिंदे ने पराजित किया था। सचिन कांग्रेस एनसीपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख