ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

मुंबई: पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी और उनसे अलग रह रही पत्नी इंद्राणी मुखर्जी के तलाक पर गुरुवार को यहां एक परिवार अदालत ने मुहर लगा दी। पीटर और इंद्राणी दोनों ही शीना बोरा हत्याकांड में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। इंद्राणी की वकील ने बताया कि तलाक आपसी सहमति से लिया गया और अदालत संतुष्ट थी कि यह 17 साल पुराने विवाह संबंध के विच्छेद का उचित मामला है। इस दंपति ने परस्पर सहमति से तलाक के लिये पिछले साल सितंबर में उपनगरीय बांद्रा के परिवार अदालत में याचिका दायर की थी।

तलाक के दौरान दंपति की संपत्तियों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई। इसमें स्पेन और लंदन में संपत्तियां, बैंक में पड़ी रकम और अन्य निवेश शामिल हैं। इंद्राणी ने पीटर को तलाक का नोटिस भेजते वक्त दलील दी थी कि उनका विवाह टूट गया है और उनमें सुलह की कोई गुंजाइश नहीं है। इंद्राणी (47) और पीटर (65) का विवाह 2002 में हुआ था।

ठाणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा के पास किसान आत्महत्या और सूखे जैसी ज्वलंत समस्याओं का कोई समाधान नहीं है और इसलिए वह विधानसभा चुनाव में अनुच्छेद 370 और राम मंदिर जैसे भावनात्मक मुद्दों को उठा रही है। पवार ने भाजपा नीत राजग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को परेशान करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जैसी केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वह राकांपा नेता एवं मुंब्रा-कालवा क्षेत्र से विधायक जितेन्द्र अवहाद के नामांकन दाखिल करने के बाद निकाली गई रैली में शामिल होने के उपरांत संवाददाताओं से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के 2014 के चुनावी हलफनामें पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला विचाराधीन है लेकिन उन्हें अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों का ब्योरा देना चाहिए था।

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महज कुछ वक्त ही बचे हैं ऐसे में कांग्रेस में उस वक्त अंदरुनी कलह निकलकर सामने आई जब गुरुवार को सीनियर पार्टी नेता संजय निरुपम ने कहा कि वे विधानसभा चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं रहेंगे। पूर्व कांग्रेस चीफ निरुपम यह फैसला उस वक्त किया जब उनकी तरफ से सिफारिश किए गए एक नाम को पार्टी उम्मीदवारों की सूची में शामिल नहीं किया। संजय निरुपम ने ट्वीट करते हुए कहा- “ऐसा लगता है कि पार्टी और ज्यादा मेरी सेवा नहीं चाहती है। मैंने सिर्फ एक नाम की सिफारिश मुंबई विधानसभा चुनाव के लिए की थी। लेकिन, ऐसा सुना कि उसे खारिज कर दिया गया। जैसे कि मैंने नेतृत्व से कहा था कि उस केस में मैं चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा। यह मेरा अंतिम फैसला है।”

पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि पार्टी नेतृत्व उनसे जिस तरह का व्यवहार कर रहा है, उसे देखते हुए वह दिन दूर नहीं जब वह पार्टी को अलविदा कह देंगे। निरूपम ने पार्टी के किसी नेता का नाम लिए बिना टि्वटर पर कहा, ''ऐसा प्रतीत होता है पार्टी मेरी सेवाएं अब और नहीं चाहती।

पुणे: सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटण विधानसभा क्षेत्र से दीपक निकालजे को मैदान में उतारा है जो जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई हैं। राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, शिवसेना और अन्य छोटे सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे के तहत केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली आरपीआई को छह सीटें दी गई हैं। अठावले ने बुधवार को मुंबई में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। कई वर्षों से आरपीआई से जुड़े निकालजे ने इससे पहले पार्टी के टिकट पर मुंबई के चेंबूर से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गये थे।

आरपीआई के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''इस बार उन्होंने फलटण से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की क्योंकि वह उस इलाके से आते हैं और उनका वहां अच्छा संपर्क है। अन्य पांच सीटें जहां से आरपीआई के उम्मीदवार होंगे, वे हैं सोलापुर जिले के मालशिरस, नांदेड़ जिले के भंडारा और नयगांव, परभणी में पाथरी और मुंबई में मानखुर्द-शिवाजी नगर हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख