ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार सामग्री पर सोशल मीडिया की धमक हावी है। इसका असर जनसंपर्क पर भी पड़ा है। घर-घर जाकर उम्मीदवार के बारे में और चुनावी मुद्दों के बारे में प्रचार-प्रसार सामग्री पहुंचाने के बजाए मोबाइल का उपयोग ज्यादा हो रहा है। इसमें सोशल मीडिया खासकर फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। इसके चलते पोस्टर, बैनर, कटआउट की संख्या भी घटी है। भाजपा मुख्यालय में पार्टी के प्रचार प्रसार सामग्री के काउंटर पर इस बार ज्यादा भीड़ नहीं है।

चुनाव खर्च पर लगी लगाम के चलते यह पहले ही सीमिति हो गया था। सोशल मीडिया से प्रचार सस्ता होने के साथ ज्यादा प्रभावी भी होता है और उसे दूसरे लोगों तक पहुंचाने के लिए पार्टी को ज्यादा मेहनत भी नहीं करने पड़ती है। ग्रामीण व अर्ध शहरी क्षेत्रों में अभी भी लाउडस्पीकर से प्रचार देखा जा सकता है, लेकिन बड़े शहरों में यह सीमित रह गया है। दोनों राज्यों की अलग-अलग तासीर महाराष्ट्र व हरियाणा में एक जैसा प्रचार नहीं दिख रहा है। हरियाणा में अभी भी परंपरागत प्रचार साधन व व्यक्तिगत जन संपर्क महाराष्ट्र की तुलना में ज्यादा है।

अमरावती/पुणे: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में फिर से आएगा और थके हुए विपक्ष का राजनीतिक परिदृश्य से सफाया हो जाएगा। राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए अमरावती और पुणे में रैलियों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि शिवसेना अपना घोषणा पत्र शनिवार को जारी करेगी। उन्होंने कहा, ''शिवसेना का उद्देश्य किसानों को कर्ज से मुक्त करना है बजाय कि उनका कर्ज माफ करना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की प्रशंसा करते हुए उद्धव ने कहा कि उनकी कोशिश सबसे गरीब लोगों को साल में छह सिलेंडर मुफ्त देने की होगी।'' उन्होंने वादा किया कि ग्रामीण इलाकों में गरीबों को दस रुपये में भरपेट खाना और एक रुपये में प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाएगी। विधासनसभा के नतीजों को लेकर उन्होंने कहा, ''आप उस बल्लेबाज की स्थिति की कल्पना कर सकते हैं जिसे कम गेंदों पर अधिक रन बनाने हो लेकिन मुझे ऐसी कोई चिंता नहीं है।

मुंबई: मुंबई में 35 वर्षीय एक रूसी महिला ने गुरुवार को एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर 11 साल से बलात्कार कर रहा था। आरोपी निरीक्षक भानूदास उर्फ अनिल जाधव इस समय पुणे के नजदीक पिम्परी-चिंचवाड़ में कार्यरत है। चेम्बूर पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि जाधव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

महिला ने आरोप लगाया है कि जाधव से उसका पांच साल का एक बेटा भी है। शिकायत के मुताबिक महिला की जाधव से 2004 में उस समय मुलाकात हुई थी, जब उसे अपने वीजा की अवधि बढ़ाने की जरूरत पड़ी थी। महिला बॉलीवुड में काम की तलाश कर रही थी और जाधव ने कथित तौर पर कहा था कि वह कुछ फिल्म निर्माताओं को जानता है और उसकी मदद कर सकता है। शिकायत के मुताबिक जाधव ने 2008 में चेम्बूर के एक होटल में उससे पहली बार दुष्कर्म किया था।

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ताबड़तोड़ कई रैलियां हैं। महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से 370 को उखाड़ फेंका और इस मुद्दे पर आज पूरी दुनिया हमारे साथ है। आर्टिकल 370 पर कांग्रेस से लेकर एनसीपी ने वोट बैंक की राजनीतिक की खातिर विरोध किया। 370 को हटाकर जहां हमने देश को एक किया, वहीं कांग्रेस और एनसीपी ने इसका विरोध किया।

अमित शाह ने कहा कि जब मोदी जी अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव लेकर आए, तो कांग्रेस और एनसीपी दोनों 370 हटाने का और मोदी जी का विरोध कर रहे थे। मैं राहुल गांधी और शरद पवार से कहना चाहता हूं कि वो महाराष्ट्र की जनता को बताएं कि वो इसे हटाने के पक्ष में हैं या नहीं। गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सुरक्षित किया है। अगर हमारा एक भी जवान शहीद हुआ तो हम दुश्मन के दस मार गिराएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख