ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा की मुनादी हो चुकी है और इस बार ठाकरे परिवार से आदित्य ठाकरे के चुनावी मैदान में आने से यह चुनाव और भी ज्यादा खास हो गया है। शिवसेना यानी ठाकरे परिवार की राजनीति के इतिहास में पहली बार कोई जब कोई परिवार का सदस्य चुनाव लड़ रहा है। आज यानी गुरुवार को आदित्य ठाकरे ने नामांकन भरा। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने जाने से पहले आदित्य ठाकरे ने दादा दादा बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद लिया। बता दें कि नामांकन के लिए शिवसेना ने रोड शो का भी आयोजन किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं काफी खुश और उत्साहित हूं। इतने लोगों का समर्थन पाकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने बुधवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। कुछ ही दिन पहले एनसीपी से भाजपा में शामिल हुईं नमिता मुंदडा को कैज सीट से टिकट दी गई है। इसके अलावा अन्य 13 नामों की भी घोषणा की गई है। नमिता गत 30 सितंबर को एनसीपी को बड़ा झटका देते हुए भाजपा में शामिल हो गईं थी। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने खुद उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। इसके बावजूद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।

दूसरी सूची में मोहन गोकुल सूर्यवंशी (साकरी), प्रतापदादा अरुणभाई अदासाद (धम्ममगांव रेलवे), रमेश मवास्कर (मेलघाट), गोपालदास अग्रवाल (गोंड्या), अमरीश राजे अतराम (अहेरी), निलय नायक (पुसाड), नामदेव ससाने (उमरखेड़), दिलीप बोरासे (बगलान), कुमार उत्तमचंद अईलानी (उल्हासनगर), गोपीचंद पडलकर (बारामती), संजय बाला बेघड़े (मवाई), शैलेश लाहोती (लातूर सिटी), डॉक्टर अनिल कांबले (उदगीर) के नाम शामिल हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें कुल 52 नाम शामिल हैं। दूसरी सूची में प्रमुख नाम पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का है जिन्हें कराद दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया। इसी के साथ ही चव्हाण के सतारा लोकसभा सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार बनने की अटकलों पर विराम लग गया है। इससे पहले पार्टी ने रविवार को 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम भी शामिल था। उनको को भोकर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची के मुताबिक लातूर ग्रामीण से पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र धीरज देशमुख और सांगली से वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज पाटिल को टिकट दिया गया है। पार्टी अब तक कुल 103 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के तहत 125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। हालांकि, इस सूची में सिर्फ 91 विधायकों को ही दोबारा मौका दिया गया है। तो वहीं, 12 विधायकों का पत्ता काट दिया गया। भाजपा की तरफ से जारी इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री एकनाथ खड़से और प्रकाश मेहता का भी नाम नहीं है। इस लिस्ट के आने के बाद खड़से ने अपना रास्त अलग अख्तियार करते हुए नामांकन भर दिया। एकनाथ खड़से ने मुक्ताईनगर के नागेश्वर मंदिर जाकर पहले पूजा की और वहीं से लाव-लश्कर के साथ तहसील स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे। समर्थकों के हुजूम के साथ एकनाथ खड़से ने पर्चा दाखिल किया।

नामांकन के बाद खड़से ने कहा- हूं पार्टी का वफादार सिपाही

नामांकन भरने के बाद भाजपा नेता एकनाथ खड़से ने कहा- “मैंने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। पार्टी की तरफ से जारी सूची में मेरा नाम नहीं है। लेकिन, मुझे टिकट दिए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख