ताज़ा खबरें

मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने रविवार को कहा कि शिवसेना संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का हिस्सा नहीं है और दोनों दलों के बीच गठबंधन महाराष्ट्र तक ही सीमित है। इससे पहले शनिवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांग्रेस नीत यूपीए के विस्तार की बात कही थी।महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग मंत्री चव्हाण ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसे में शिवसेना को संप्रग के नेतृत्व को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। राज्य की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का नेतृत्व शिवसेना कर रही है, जिसमें कांग्रेस और एनसीपी भी शामिल है।

उन्होंने कहा, ''शिवसेना को अभी यूपीए का हिस्सा बनना बाकी है। महाराष्ट्र में सेना के साथ हमारा गठबंधन न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर आधारित है और महाराष्ट्र तक सीमित है।'' राउत ने कहा था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार को संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत सभी दलों का समर्थन प्राप्त है, इस पर चव्हाण ने कहा कि संप्रग नेतृत्व के बारे में उद्धव ठाकरे नीत पार्टी को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को यूपीए सुप्रीमो के तौर पर शरद पवार के नाम का शिगूफा छेड़ने के बाद आज रविवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि बहुत जल्द भारत के भी वैसे ही टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे जैसे सोवियत संघ के हुए थे। शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत ने लिखा है कि केंद्र और राज्य सरकारों के बीच संबंध खराब होते जा रहे हैं और बहुत जल्द हमारे देश के राज्य भी सोवियत संघ की तरह टूट जाएंगे। रविवार को छपे इस संपादकीय में राउत ने सुप्रीम कोर्ट को भी आड़े हाथों लिया है और लिखा है कि कई मामलों में सर्वोच्च न्यायालय अपना कर्तव्य भूल गया। 

संजय राउत ने लिखा है, 'अगर केंद्र सरकारर को यह एहसास नहीं होता है कि वह राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को नुकसान पहुंचा रही है, तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे देश के राज्य भी वैसे ही टूट कर बिखर जाएंगे जैसे सोवियत संघ के हुए थे। साल 2020 को केंद्र सरकार की क्षमता और विश्वसनीयता पर सवालिया निशान के तौर पर देखना चाहिए।'

मुंबई: शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। वहीं, यूपीए काेेे एनजीओ करार देते हुए शिवसेना ने इसका नेतृत्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार को सौंपने की वकालत की है। राहुल पर सवाल उठाने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवसेना के इस कदम का प्रभाव महाराष्ट्र की महाविकास अघाडी सरकार पर पड़ता है या नहीं। 

बता दें, महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार का गठन किया है। वहीं, वर्तमान में यूपीए की कमान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों में हैं। 

संपादकीय में कहा गया है कि भाजपा का विरोध करने के लिए जब तक यूपीए के सभी दल शामिल नहीं होंगे, तब तक विपक्ष सरकार के आगे बेअसर नजर आएगा। शिवसेना ने कहा, प्रियंका गांधी को दिल्ली की सड़क पर हिरासत में लिया गया, राहुल गांधी का मजाक उड़ाया गया, यहां महाराष्ट्र में सरकार को काम करने से रोका जा रहा है, यह पूरी तरह लोकतंत्र के खिलाफ है।

मुंबई: फर्जी टीआरपी घोटाले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी )के एक पूर्व सीईओ को पुणे जिले से गिरफ्तार किया, एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। आरोपी पार्थो दासगुप्ता कुछ टीवी चैनलों द्वारा टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) में कथित धांधली से जुड़े मामले में गिरफ्तार होने वाला पन्द्रहवें व्यक्ति है। अधिकारी ने कहा, "उन्हें क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) ने पुणे जिले के राजगढ़ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र से गिरफ्तार किया था और शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा।"

इससे पहले सीआईयू ने मामले में बार्क के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) रामिल रामगढ़िया को गिरफ्तार किया था। रेटिंग एजेंसी बार्क द्वारा कुछ चैनलों द्वारा टीआरपी में हेराफेरी करने की शिकायत दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की। टीआरपी, सैंपल घरों में दर्शकों के डेटा को रिकॉर्ड करके मापी जाती है, यह महत्वपूर्ण है क्योंकि यह टीवी चैनलों को विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करने में मदद करती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख