आईजोल: उत्तर-पूर्व के मिजोरम राज्य में रविवार (21 जून) को तेज गति से भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मिजोरम की राजधानी आइज़ोल के 25 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में करीब 16 बजकर 16 मिनट पर यह भूकंप आया। अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर कहीं से नहीं आई है।
देश में बीते कुछ महीनों में कई जगह भूकंप आ चुके हैं। दिल्ली-एनसीआर, झारखंड, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, गुजरात समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले, हरियाणा के रोहतक में से 15 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में शुक्रवार (19 जून) सुबह 5:37 बजे रिक्टर स्केल पर 2.3 तीव्रता का भूकंप आया था। एक दिन पूर्व गुरुवार (18 जून) को भी हरियाणा के रोहतक से 15 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.1 थी।