ताज़ा खबरें
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

अइज़ोल: दक्षिणी मिजोरम में लुंगलेई शहर के लुंगलॉन इलाके में भारी बारिश के कारण हुये भूस्खलन से दस लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने आज बताया कि कल रात जब भूस्खलन में दस लोग मारे गये उस वक्त भी लुंगलॉन में भारी बारिश हो रही थी। उन्होंने बताय कि लुंगलेई जिला आपदा प्रतिक्रिया बल और स्थानीय स्वयंसेवी लोगों को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। स्थानीय सूत्रों से मिली खबर में बताया गया है कि अभी भी यहां बारिश जारी है।

इधर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बारिश और भूस्खलन वाले क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है। लोगों को बचाने का काम जारी है। प्रशासन का दावा है कि इस अभियान में कई लोगों को बचाया जा चुका है। प्रशासन ने यह भी कहा है कि यदि सेना की जरूरत पड़ी तो उसकी भी मदद ली जाएगी।

फिलहाल कई लोगों के तापता होने की बात भी बताई जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख