ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

शिलॉंग: सत्यपाल मलिक ने बुधवार की रात मेघालय के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली। सत्यपाल मलिक इससे पहले गोवा के राज्यपाल थे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें मंगलवार को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया है। इससे पहले वह गोवा के राज्यपाल थे। मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विश्वनाथ समद्दर ने मलिक को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल के तौर पर सत्यपाल मलिक का एक वर्ष में यह तीसरी बार तबादला किया गया है। 

मेघालय के नव नियुक्त राज्यपाल मलिक ने कहा, 'मैं यहां अभी आया हूं। मुझे पूरी स्थिति को समझने में वक्त लगेगा। मैं राज्य सरकार के साथ हर संभव सहयोग करूंगा।' शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा, विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह, कैबिनेट मंत्री जेम्स संगमा, अलेक्जेंडर लालू हेक, न्यायमूर्ति हमरसन सिंह थंगख्वी, पुलिस महानिदेशक आर चंद्रनाथन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने राज्य के नए राज्यपाल का स्वागत किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख