ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

जयपुर: राजस्थान राज्य महिला आयोग की एक सदस्य द्वारा दुष्कर्म पीड़िता के साथ खींची सेल्फी के बाद उपजे विवाद पर आयोग की अध्यक्ष ने सदस्य से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि सदस्य सौम्या गुर्जर के साथ सेल्फी में आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा भी दिखाई दे रही हैं। बुधवार को जयपुर उत्तर के महिला पुलिस थाने में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा और सदस्य सौम्या गुर्जर दुष्कर्म पीड़िता से मिलने थाने गई थीं। उसी दौरान सेल्फी ली गई थी। दो सेल्फी में आयोग की सदस्य गुर्जर को सेल्फी लेते देखा जा सकता है। दोनो सेल्फी बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बताया कि वह जब पीड़िता से बातचीत कर रही थीं, उसी दौरान आयोग की सदस्य ने इन सेल्फी को क्लिक किया। उन्‍होंने कहा, 'मुझे इस बारे में पता नहीं है। मैं ऐसे कार्यों का समर्थन नहीं करती इसलिये मैंने आयोग की सदस्य से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। सदस्य को गुरुवार तक इस पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।' गौरतलब है कि थाने में पुलिस अधिकारी के कमरे में आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा और सदस्य सौम्या गुर्जर सेल्फी में दिखाई दे रही हैं, और सेल्फी को उनके पास खड़े किसी अन्य ने लिया है। गौरतलब है कि दुष्कर्म पीड़िता ने दहेज के लिये 51,000 रुपये नहीं देने पर अपने पति और जेठ पर दुष्कर्म, अभद्र भाषा, उसके माथे और हाथ में अपशब्द गुदवाने का आरोप लगाया है।

जयपुर: दहेज को लेकर महिलाओं को प्रताड़ित किए जाने और मार दिए जाने तक की ख़बरें आएदिन पढ़ने को मिलती रहती हैं, लेकिन इस बार जयपुर में दहेजलोभी ससुराल वालों ने अपनी पुत्रवधू के साथ कुछ ऐसा किया, जो शायद सारी उम्र उसे नहीं भूल पाएगा। 28-वर्षीय लड़की के माता-पिता ने पुलिस में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाते हुए बताया कि ससुराल वालों ने कथित रूप से पहले तो उनकी बेटी को बुरी तरह मारा-पीटा, और जब वह बेहोश हो गई, उसके शरीर पर सात जगह गोदना (टैटू - tattoo) करवा दिया, और गालियां लिखवा दीं। उनकी बेटी के माथे पर बनाए गए टैटू में लिखवाया गया, 'मेरा बाप चोर है', क्योंकि उसके माता-पिता पिछले साल हुई उसकी शादी में 51,000 रुपये दहेज के रूप में नहीं दे पाए थे। यहीं नहीं, ससुराल वालों ने उनकी बेटी के शरीर के छह अन्य हिस्सों में भी गालियों को गोदने के रूप में (टैटू - tattoo) लिखवा दिया। लड़की के माता-पिता का दावा है कि ससुराल वालों ने पिछले महीने उसे नशीला पदार्थ मिलाकर कोई द्रव पिलाया था, और फिर अलवर स्थित गांव से किसी अज्ञात जगह ले जाकर उसके शरीर पर गोदने करवाए।

जोधुपर: उत्तर प्रदेश के कैराना में हिन्दुओं के कथित विस्थापन को लेकर जारी विवाद के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आज के समय में विस्थापन की खबरें ‘दुखदायी और परेशान करने वाली’ हैं। लोगों के मन से निराशा दूर होनी चाहिए। हिंदुओं का पलायन रोकना सरकार की जिम्‍मेदारी है। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों से विस्थापन की खबरें दुखदायी और परेशान करने वाली हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस तरह के लोगों के दिल से निराशावाद दूर कर कर उनमें यह भावना भरे कि यह देश हमारा है, यह जमीं हमारी है। भागवत रविवार को ‘हिन्दू साम्राज्य दिवस’ के मौके पर जोधपुर के लाल सागर इलाके में स्थित आदर्श विद्या मंदिर में स्वयंसेवकों की एक भीड़ को संबोधित कर रहे थे। यह दिवस मराठा नरेश छत्रपति शिवाजी के राजतिलक के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिवाजी के समय भी ऐसी हीं स्थिति थी, लेकिन उन्होंने हिन्दुओं को एकजुट किया और उनमें राष्ट्रीयता एवं बलिदान की भावना भरी।

नई दिल्ली: राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। इस बार भी उन्होंने एक ऐसा ही बयान दिया है। राजस्थान के चुरु में एक कार्यक्रम के दौरान जब वह पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जब अमेरिका जाते थे तो उन्हें रिसीव करने के लिए ऐरे-गैरे मंत्री जाते थे, लेकिन पीएम मोदी को लेने खुद राष्ट्रपति बराक ओबामा जाते हैं। इसी दौरान उन्होंने पीएम मनमोहन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उनके इस बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि राजस्थान के गृहमंत्री द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के लिए अपमानजनक और अशोभनीय शब्दों के प्रयोग की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। एक केबिनेट स्तर के मंत्री का इस तरह का आचरण बेहद शर्मनाक है भारतीय जनता पार्टी इस पर त्वरित रूप से एक्शन ले और गृहमंत्री को तुरंत पद से हटाएं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख