ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

कोटा: राजस्थान में कोटा जिले के सुकैत क्षेत्र में पांच लोगों द्वारा 34 साल की एक महिला और उसकी 23 साल की एक सहेली को एक फार्म हाउस में बंधक बनाकर उनके साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामला सामने आया है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. सुकैत थाना प्रभारी महेंद्र मारू ने कहा कि जयपुर शहर की दो महिलाओं ने शनिवार की रात को खेराबाद पंचायत समिति के पूर्व उपप्रधान राजेंद्र सिंह सिसौदिया, रोदू सिंह सिसौदिया, शिव धाकड़ और दो अन्य के खिलाफ सामूहिक बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई. पीड़ितों ने शिकायत में कहा कि रिश्तेदार के घर खुंबकोट गांव जाते वक्त वे शुकवार रात को जयपुर से आई ट्रेन से रामगंगमंडी रेलवे स्टेशन पर उतरी थीं. x जब वे स्टेशन के बाहर टैक्सी की तलाश में थीं, महिलाओं का जानने वाले राजेंद्र सिसौदिया ने उन्हें लिफ्ट दी और उन्हें सुकैत क्षेत्र में अपने फार्म हाउस ले गया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद राजेंद्र ने अपने चार अन्य दोस्तों को बुलाकर महिलाओं के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया और उन्हें बंधक बनाया.

जयपुर: एक व्यक्ति को जयपुर आयुक्तालय के मानसरोवर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लहराने पर हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी कपिल शास्त्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसने कल अपने घर की छत के पर पाकिस्तानी झंडा लगाया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने झंडे को जब्त कर शास्त्री को हिरासत में ले लिया। थानाधिकारी अनिल जैमनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) (धर्म, जाति के आधार पर लोगों में वैमन्य फैलाना) और 295 (किसी भी समुदाय के धर्म का अनादर करना) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने कुछ वर्ष पूर्व कच्ची बस्ती से यह झंडा उठाया था और अपने घर पर रख लिया था। उसके दादा स्वतंत्रता सैनानी थे। उन्होंने कहा कि उसे कल हिरासत में लिया गया था और पूछताछ के बाद छोड दिया गया।

जयपुर: राजस्थान में गत शुक्रवार को संपन्न हुए निकाय चुनाव के परिणाम रविवार को घोषित कर दिए गए। नतीजों के अनुसार कांग्रेस ने 37 में से 19 सीटों पर विजय हासिल की, जबकि भाजपा को 10 सीटों पर संतोष करना पड़ा। 6 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे, जबकि दो सीटें बहुजन समाज पार्टी ने जीतीं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नतीजों के अनुसार राजस्थान में 6 जिलों की सात नगरपालिका, सात वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य और 17 जिलों की 24 पंचायत समिति सदस्यों का उपचुनाव गत 5 अगस्त को हुआ एवं रविवार को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए गए। आयोग के अनुसार 6 जिलों के जिला परिषद सदस्यों के उपचुनाव में कांग्रेस ने 4 और भाजपा तथा बसपा ने 1-1 सीट पर विजय हासिल की है। 24 पंचायत समिति के पंचायत सदस्यों के उपचुनाव में 13 सीटों पर कांग्रेस विजयी रही, जबकि भाजपा ने 7 सीटों पर, निर्दलीयों ने 3, और बसपा ने 1 सीट पर जीत दर्ज की। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज के उपचुनाव में पार्टी को मिली सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह जनादेश प्रदेशभर के विभिन्न जिलों का है, जिसमें शहरी और ग्रामीण आबादी का मत शामिल है, जो बताता है कि प्रदेश के गांवों और शहरों में भाजपा के प्रति जनता में भारी असंतोष है।

उदयपुर: गुजरात के नए मुख्नमंत्री के रूप में विजय रूपाणी का नाम आने के बाद हार्दिक पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि रूपाणी भाजपा प्रमुख अमित शाह के खास हैं और अब उनके इशारे पर ही गुजरात में काम होगा। हार्दिक ने दावा किया कि रूपाणी सिर्फ नाम के लिए ही मुख्यमंत्री होंगे और पूरा काम अमित शाह करेंगे। दिनभर नितिन पटेल के नाम की चर्चा के बाद रूपाणी का नाम तय किए जाने पर हार्दिक ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पटेल समुदाय को गुमराह किना है और कहा कि यदि नितिन पटेल को पटेल समाज में अपनी थोडी भी इमेज बचानी हैं तो वह तुरन्त उपमुख्नमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दे। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि पटेल समुदाय का गुजरात में एक बार फिर अपमान हुआ है वहीं रूपाणी का नाम तय कर अमित शाह ने गुजरात में नई राजनीति की शुरूआत करने की कोशिश की है। हार्दिक ने कहा कि उनका आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख