ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले के मुंडावर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक धर्मपाल चौधरी द्वारा एक पत्रकार को धमकाने वाला एक कथित ऑडियो आज वायरल हो गया। विधायक ने हालांकि इससे साफ इंकार करते हुए कहा कि यह आवाज उनकी नहीं है। ऑडियों में भाजपा विधायक पत्रकार को उसके द्वारा दी गई खबर को लेकर धमका रहे है और गालियां देते हुए पत्रकार को झूठी खबर छापने के लिए पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने, सबक सिखाने की धमकी देते सुना जा सकता रहे है। ऑडियों में पत्रकार प्रकाशित खबर पर सफाई दे रहा है। इधर, भाजपा विधायक चौधरी ने वायरल हुए ऑडियों में अपनी आवाज होने से इंकार करते हुए कहा, ‘मैं इसकी (वायरल ऑडियो) छानबीन करवा रहा हूं। किसी कार्यकर्ता की आवाज होगी, मेरी आवाज नहीं है। मैंने किसी पत्रकार को नहीं धमकाया।’ पत्रकार एक प्रमुख दैनिक हिन्दी समाचार पत्र से जुडा हुआ है।

उदयपुर: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत की प्रतिष्ठा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ी है। आज ‘ग्लोबल डिप्लोमेसी’ एवं ‘ग्लोबल पॉलिटिक्स’ में भारत केन्द्र बिन्दु के रूप में उभरा है। सिंह ने उदयपुर की दो दिवसीय यात्रा के अन्तिम दिन आज यहां खेल गांव में महाराणा प्रताप इंडोर स्टेडियम के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भूमि पूजन कर स्टेडियम की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि आज विश्व का कोई भी देश भारत को नजर अंदाज नहीं कर सकता। भारत की इस उभरती ताकत के अनुरूप नौजवानों को अपनी प्रतिभा को निखारना होगा। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है। सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। जब तक सूरज-चांद रहेगा तब तक प्रताप का नाम रहेगा। महाराणा प्रताप की जीवनी और उनका इतिहास अद्भुत है। उनका इतिहास पढ़कर ही राजस्थान की जीवन शैली को वास्तविक रूप से जाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि मीरा की भक्ति, पन्नाधाय की युक्ति और भामाशाह की सम्पत्ति के सामंजस्य ने राजस्थान के इतिहास को विलक्षण बना दिया है। स्वाभिमान की रक्षा के लिए मर मिटने वाले प्रताप के महान योगदान को अविस्मरणीय बनाने के लिए केंद्र सरकार ने उनकी जयंती को हर साल धूमधाम से मनाने का फैसला किया है।

जयपुर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दो वर्ष से जयपुर में रह रही पाकिस्तानी किशोरी की मदद का आश्वासन दिया है, जिसका सपना डॉक्टर बनना है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद से दो वर्ष पहले अपने माता-पिता के साथ जयपुर आयी 19 वर्षीय मशाल माहेश्वरी डॉक्टर बनना चाहती है लेकिन पाकिस्तानी नागरिक होने के कारण वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी। उसके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं। मशाल ने सीबीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक हासिल किये लेकिन उसे एआईपीएमटी देने की अनुमति नहीं मिली क्योंकि केवल अनिवासी भारतीयों और भारतीय नागरिकों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाती है। मशाल की कहानी जानने के बाद सुषमा ने उसे आश्वस्त किया कि वह उसके सपने के साकार होने में उसकी मदद करेंगी। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मशाल- निराश मत हो मेरी बच्ची। मेडिकल कॉलेज में तुम्हारे नामांकन के मामले को मैं व्यक्तिगत रूप से देखूंगी।’’

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भाजपा सरकार की दूसरी वषर्गाँठ के अवसर पर आयोजित जश्न समारोह के दौरान विकासवाद और विरोधवाद का जुमला देकर फिर से जनता को भ्रमित करने का काम किया गया है। पायलट ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री जनता के सामने अपनी सरकार के वास्तविक लेखे-जोखे को रखते तथा अपने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते तो अच्छा होता, परन्तु दुर्भाग्य है कि उन्होंने सिर्फ द्वेष को प्रदर्शित करते हुए विकासवाद और विरोधवाद का जुमला दे दिया। उन्होंने कहा कि भारत एक परिपक्व लोकतांत्रिक देश है जो स्वतंत्रता के पश्चात् आज जिस मुकाम पर खड़ा है वहाँ तक पहुंचने में कांग्रेस के योगदान को नकारना भारत के अस्तित्व को नकारने जैसा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार की नाकामियों व गलतियों को उजागर करना विपक्ष का धर्म है, जिसे विरोध बताकर प्रधानमंत्री जनता को भ्रमित कर रहे है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख