ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागाये जाने को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। पायलट ने आज एक बयान जारी कर कहा कि 28 मार्च को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को सदन में अपना बहुमत साबित करने का समय दिया गया था। इससे पूर्व ही केंद्र सरकार द्वारा अनैतिक कदम उठा कर सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जब से केंद्र में काबिज हुई है तभी से कांग्रेस शासित राज्यों में अस्थिरता पैदा करने के लिये प्रयासरत है । अरूणाचल प्रदेश में जिस प्राकर से चुनी हुई कांग्रेस की सरकार को अवैधानिक प्रक्रिया अपना कर हटाया गया उसी प्रकार से उत्तराखंड में भी संवैधानिक व लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ जाकर राष्ट्रपति शासन लगाया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को बहुमत लोकतंत्र की रक्षा के लिये दिया था ना कि संवैधानिक मूल्यों की हत्या के लिए।

उदयपुर: अपनी पत्नी की कथित हत्या के आरोप में उदयपुर जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने आज (शुक्रवार) सुबह आत्महत्या कर ली। सूरजपोल थाना पुलिस के अनुसार लाल सिंह (30) ने अपनी बैरक में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जेल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को उदयपुर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचाया। न्यायिक मजिस्टेट्र की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड की देखरेख में मृतक विचाराधीन कैदी का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक लालसिंह मावली थाना क्षेत्र के भीमलखेडा गांव का निवासी था और अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में था। मामले की सुनवाई चल रही थी।

जयपुर: उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक उथल पुथल के बीच भारतीय जनता पार्टी के 27 विधायकों ने जयपुर में गुरुवार को होली का त्यौहार मनाया। उत्तराखंड के रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान ने बताया कि ‘हम लोगों ने आज जयपुर में होली का त्योहार मनाया और जयपुर के दर्शनीय स्थलों को देखने जा रहे हैं। कल हम लोग अजमेर के पुष्कर तीर्थ स्थल जाएंगे।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी उतराखंड में सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी और वहां चल रहा राजनीति सकंट खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व रणनीति तय कर रहा है। उत्तराखंड से जयपुर पहुंचे 27 विधायक जयपुर-अजमेर रोड पर एक होटल में रुके हुए हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस के आठ बागी विधायक दो दिन पूर्व जयपुर में एक निजी फार्म हाउस में थे और वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

कोटा: राजस्थान में कोटा के चैनपुरा गांव में मंगलवार शाम एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। राहत अभियान तेज गति से चल रहा है। उन्होंने बताया कि देर शाम तक कारखाने से पांच शवों को बरामद किया गया और सात घायलों को यहां अस्पताल में भर्ती किया गया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पटाखा कारखाना गैर कानूनी रूप से चल रहा था और इस तरह की पहले भी तीन घटनाएं हो चुकी हैं। कोटा के जिला कलैक्टर और पुलिस अधीक्षक राहत अभियान की निगरानी कर रहे हैं। कोटा नगर निगम की ओर से छह दमकल वाहन आग बुझाने का काम कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख