ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

जोधुपर: उत्तर प्रदेश के कैराना में हिन्दुओं के कथित विस्थापन को लेकर जारी विवाद के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आज के समय में विस्थापन की खबरें ‘दुखदायी और परेशान करने वाली’ हैं। लोगों के मन से निराशा दूर होनी चाहिए। हिंदुओं का पलायन रोकना सरकार की जिम्‍मेदारी है। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों से विस्थापन की खबरें दुखदायी और परेशान करने वाली हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस तरह के लोगों के दिल से निराशावाद दूर कर कर उनमें यह भावना भरे कि यह देश हमारा है, यह जमीं हमारी है। भागवत रविवार को ‘हिन्दू साम्राज्य दिवस’ के मौके पर जोधपुर के लाल सागर इलाके में स्थित आदर्श विद्या मंदिर में स्वयंसेवकों की एक भीड़ को संबोधित कर रहे थे। यह दिवस मराठा नरेश छत्रपति शिवाजी के राजतिलक के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिवाजी के समय भी ऐसी हीं स्थिति थी, लेकिन उन्होंने हिन्दुओं को एकजुट किया और उनमें राष्ट्रीयता एवं बलिदान की भावना भरी।

भागवत ने कहा कि शिवाजी का अनुकरण करने की जरूरत है और आरएसएस ऐसा ही कर रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख