ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

जयपुर: देशभर में अघोषित आय के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रहे आयकर विभाग को राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विभाग की टीम ने एक अरबन कोपरेटिव बैंक में छापा मारकर वहां से 156.57 करोड़ की अवैध रकम को बरामद किया है। खास बात ये है कि इसमें से 138 करोड़ रुपये नई करेंसी के रूप में मिले हैं जिसमें से ज्यादातर 2 हजार के नए नोट भी हैं। नोटबंदी के बाद इसे अभी तक देशभर में आयकर विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने जयपुर स्थित विल्फ्रेड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित अरबन कोपरेटिव बैंक में सोमवार सुबह छापा मारा। इस दौरान टीम को बैंक से 156.56 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी बरामद हुई। जिसमें से 138 करोड़ रुपये नए नोटों के रूप में हैं, जिनमें ज्यादातर दो हजार के नए नोट हैं। विभाग की छापामारी से बैंक में हड़कंप मच गया। बता दें कि विल्फ्रेड एजुकेशन सोसायटी जयपुर, अजमेर और मुंबई में कई एजुकेशन इंस्टीट्यूट संचालित करती है। इसके अलावा जयपुर में वह अरबन कोपरेटिव बैंक का संचालन भी करती है। आयकर विभाग की टीम ने जयपुर स्थित इसी बैंक में छापामारी कर बड़ी रकम बरामद की है। इसके अलावा विभाग की टीम सोसायटी के अन्य कार्यालयों पर भी छापामारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने चार दिन पहले चेन्नई स्थित खनन कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारकर 93 करोड़ रुपये की रकम बरामद की थी, इसमें से काफी मात्रा नए नोटों की थी।

नई दिल्ली: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने उदयपुर स्थित एक फैक्ट्री से 3,000 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की है और इस सिलसिले में बॉलीवुड के निर्माता सुभाष दुधानी को गिरफ्तार किया है। डीआरआई अधिकारियों ने 28 अक्तूबर को उदयपुर स्थित मरूधर ड्रिंक्स कंपनी के परिसर में छापा मारा और पाया कि एक कमरे में प्रतिबंधित मैन्ड्रेक्स गोलियां कार्टनों में रखी थीं। सीबीईसी के अध्यक्ष नजीब शाह ने बताया ‘गोलियों की कुल संख्या दो करोड़ से अधिक है और वजन करीब 23.5 मीट्रिक टन है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त गोलियों की कीमत लगभग 3000 करोड़ रूपये से अधिक है। इसे केंद्रीय आबकारी एवं सीमाशुल्क बोर्ड की जांच शाखा डीआरआई द्वारा अब तक की गई नशीली दवाओं की सबसे बड़ी जब्ती बताया गया है। शाह ने बताया ‘हमने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है और इस ड्रग सिंडिकेट में लिप्त अन्य लोगों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।’ उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के फिल्म निर्माता सुभाष दुधानी का कारोबार एवं संपत्ति मुंबई में भी है। उन्होंने बताया कि डीआरआई मुंबई को मास्टरमाइंड के बारे में सूचना मिली और सीमा सुरक्षा बल की मदद से उसका उदयपुर में पता चला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद प्रतिबंधित नशीली दवा को मैन्ड्रेक्स, एम पिल्स, बटन या स्मार्टीज के नाम से जाना जाता है और अक्सर भांग के साथ इसका सेवन किया जाता है।

बीकानेर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी गुरुदास कामत ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियां शुरू करने का आह्वान किया है और आशंका जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में की गई सैन्य कार्रवाई का श्रेय लेते हुए इसे भुनाने की कोशिश में कुछ राज्यों में समय से पहले चुनाव कराने की घोषणा कर कर सकते हैं। कामत ने कल यहां कांग्रेस सेवादल के राज्यस्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात में कुछ राज्यों में समय से पहले चुनाव करवाने की चर्चा है। आने वाले समय में कुछ भी हो सकता है, लिहाजा सतर्क रहते हुए हर समय चुनावों के लिये तैयार रहना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘पठानकोट और उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये जवाब देना था लेकिन इसका श्रेय लेने की आवश्यकता नहीं थी। वहां हमारे जवान ‘शहीद’ हुए लेकिन भाजपा उत्तर प्रदेश में सैन्य कार्रवाई की सफलता के पोस्टर लगा रही है।’ कामत ने कहा कि मोदी सरकार इसका दुष्प्रचार कर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। सैन्य कार्रवाई हमारे कार्यकाल में भी हुई थी लेकिन हमने इसका श्रेय लेने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में लोगों में दरार पैदा करने की कोशिशें की जा रही है। इसका खमियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा।

उदयपुर: गुजरात पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल ने उदयपुर के प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया है कि किसी ने फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस जांच अधिकारी जगदीश सैन ने बताया कि पटेल ने आरोपी के मोबाइल नंबर और उस नंबर से मिली धमकी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार पाटीदार नेता को कॉल व मेसेज से उनके परिजन के अपहरण करने की धमकी मिली है। इस मामले पर हार्दिक ने कहा कि गुजरात पाटीदार आंदोलन से उन्हें हटाने के लिए किसी की साजिश हो सकती है। फोन करने वाले ने परिजन के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है। हार्दिक ने संदेह जताया है कि किसी राजनीतिक आदमी के इशारों पर यह किया गया होगा। प्रतापनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पटेल न्यायालय के आदेश के बाद में उदयपुर में गत 19 जुलाई से रह रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख